National : 22 जनवरी को नहीं मनाई जाएगी 'राम मंदिर' प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ, जानें क्यों लिया फैसला - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

22 जनवरी को नहीं मनाई जाएगी ‘राम मंदिर’ प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ, जानें क्यों लिया फैसला

Renu Upreti
1 Min Read
Anniversary of Ram Mandir Pran Pratishtha will not be celebrated on 22 January

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बड़ा फैसला लिया है। फैसले के मुताबिक राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ 22 जनवरी को नहीं बल्कि मनाई जाएगी। आइये जानते हैं ये फैसला क्यों लिया गया है और प्राण प्रतिष्ठा दिवस की नई तारीख कौन सी है।

इस तारीख को मनाई जाएगी वर्षगांठ

दरअसल, सोमवार को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की बैठक मणिराम दास छावनी में हुई। बैठक में संतों से परामर्श के पश्चात यह तय किया गया कि जिस प्रकार सभी हिंदू उत्सव और पर्व हिंदी तिथि एवं पंचाग के अनुसार मनाए जाते हैं, उसी प्रकार प्रभु रामलला सरकार की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को हर साल पंचाग अनुसार पौष शुक्ल द्वादशी अर्थात कूर्म द्वादशी को मनाया जाए। इस तिथि को प्रतिष्ठा द्वादशी के रुप में जाना जाएगा। साल 2025 में यह तिथि 11 जनवरी को होगी।

Share This Article