National : सांसद बृजभूषण और निलंबित भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह को मिली जान से मारने की धमकी - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

सांसद बृजभूषण और निलंबित भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह को मिली जान से मारने की धमकी

Renu Upreti
2 Min Read
Anmol Bhushan and Sanjay Singh received death threats

निलंबित भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष संजय सिंह बबलू को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। फोन करने वाले ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की भी हत्या की धमकी संजय सिंह बबलू को दी है। प्रकरण को लेकर वाराणसी के कबीर नगर, दुर्गाकांड निवासी संजय सिंह बबलू की तहरीर के आधार पर भेलूपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अनजान नंबर से मिली धमकी

संजय सिंब बबलू ने पुलिस को बताया कि बीते 12 जनवरी की रात एक अनजान नंबर से उनके मोबाइल पर दो बार कॉल आई। अनजान नंबर होने के कारण उन्होनें कॉल नहीं रिसीव की। 13 जनवरी को उसी नंबर से फिर फोन आने लगा। तीर बार में उन्होनें कॉल रिसीव कर पूछा कि क्या बात है। इस पर कॉल करने वाले ने कैसरगंज के भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह और उन्हें गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी है। इस पर उन्होनें डर के मारे फोन काट दिया। मगर, उस नंबर से लगातार फोन आ रहा है, इससे वह और उनका पूरा परिवार सहमा हुआ है। संजय सिंह बबलू की तहरीर के आधार पर भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रकरण की जांच सब इंस्पेक्टर अनुराग कुमार मिश्र को सौंपी गई है।

TAGGED:
Share This Article