Big News : अंकिता हत्याकांड की CBI जांच की मांग हाईकोर्ट में खारिज - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अंकिता हत्याकांड की CBI जांच की मांग हाईकोर्ट में खारिज

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
HIGH COURT

HIGH COURTअंकिता हत्याकांड की CBI जांच की मांग वाली याचिका को हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। ये याचिका अंकिता के माता पिता ने हाईकोर्ट में डाली थी।

जानकारी के अनुसार हाईकोर्ट ने इस याचिका की सुनवाई के दौरान सरकार द्वारा की जा रही जांच को संतोषजनक माना है। यही वजह है कि कोर्ट ने CBI जांच कराए जाने की याचिका को खारिज कर दिया है।

गौरतलब है कि अंकिता के माता पिता ने सरकार द्वारा कराई जा रही जांच पर संदेह जताया था। इसके साथ ही कई बिंदुओं पर नाराजगी जताई थी। इसके बाद अंकिता के माता पिता ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया और CBI जांच की गुहार लगाई थी।

अंकिता हत्याकांड में जल्द शुरु होगा ट्रायल

अंकिता हत्याकांड की जांच कर रही SIT ने चार्जशीट फाइल कर दी है। अब इस मामले में जल्द ट्रायल शुरु होगा। SIT ने इस मामले में 97 गवाह तैयार किए हैं।

Share This Article