Big News : अंकित भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपी दोषी करार, कुछ देर बाद सजा का ऐलान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अंकित भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपी दोषी करार, कुछ देर बाद सजा का ऐलान

Uma Kothari
1 Min Read
ankita-murder-case-hearing today

उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड में करीब दो साल आठ महीने चली सुनवाई के बाद आज कोर्ट का फैसला आ चुका है। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को दोषी करार दिया है। कुछ ही देर बाद आरोपियों की सजा का ऐलान किया जाएगा।

अंकित भंडारी हत्याकांड के तीनों आरोपी दोषी करार

बहुचर्चित उत्तराखंड के कोटद्वार स्थित अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय में अंकिता की हत्या के मामले में तीन आरोपियों पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता को दोषी पाया गया है। हालांकि अभी तीनों आरोपियों के खिलाफ सजा का ऐलान होना बाकी है।

कुछ देर बाद सजा का ऐलान

बता दें कि इस केस की पहली सुनवाई 30 जनवरी 2023 को हुई थी। एसआईटी की जांच के बाद अभियोजन पक्ष ने करीब 500 पन्नों का चार्जशीट कोर्ट में दाखिल किया था। आरोप तय होने के बाद 28 मार्च 2023 से गवाहों की प्रक्रिया शुरू हुई। इन दो साल आठ महीनों में अभियोजन पक्ष की तरफ से कुल 47 गवाह पेश किए गए। जबकि एसआईटी ने शुरुआत में 97 गवाह तय किए थे।

Share This Article