National : एनिमल, बवाल और धमाल, फिल्मी स्टाइल में न्यू ईयर पर दिल्ली पुलिस का संदेश, अब हो गया वायरल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

एनिमल, बवाल और धमाल, फिल्मी स्टाइल में न्यू ईयर पर दिल्ली पुलिस का संदेश, अब हो गया वायरल

Renu Upreti
2 Min Read
Animals, devilry and fun, Delhi Police's message on New Year in film style

नए साल में दिल्ली पुलिस ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के जरिए दिल्ली पुलिस ने लोगों को खास संदेश दिया है। ये संदेश अब वायरल हो रहा है। ये संदेश फिल्मी स्टाइल में है जो लोगों के बड़े काम का है।

नया साल आते ही लोग सेलिब्रेशन में डूब जाते हैं। खूब मस्ती करते हैं। धूम धड़ाका करते हैं। पटाखे फोड़ते हैं यहां तक कि कुछ शराब के नशे में भी डूब जाते हैं। कुछ तो ऐसे भी होते हैं, जो शराब के नशे में गाड़ी भी चलाते हैं और ऐसे में कहीं एक्सीडेंट कर बैठते हैं। इसलिए कहा जाता है कि जो भी करें, लिमिट में करें। दिल्ली पुलिस ने ऐसे ही लोगों को लेकर सोशल मीडिया पर एक खास संदेश जारी किया है वो भी एकदम फिल्मी स्टाइल में।

दिल्ली पुलिस का फिल्मी पोस्ट

पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने लिखा, न्यू ईयर ईव पर मस्त में रहने का, लेकिन जरा हटके जरा बचके. अगर एनिमल बनकर बवाल का नॉन स्टॉप धमाल मचाया तो कहीं ऐसा न हो कि 2024 का पहला दिन अपनी द ग्रेट इंडियन फैमिली के बजाय इंडियन पुलिस फोर्स के साथ मनाना पड़े। साथ ही दिल्ली पुलिस के इस पोस्ट में कैप्शन भी मजेदार तरीके से फिल्मी स्टाइल में लिखा हुआ है। कैप्शन में लिखा है, सैम बहादुरी इसी में कि सेफ्टी को भगवान भरोसे मत रखो, क्योंकि आप भी किसी का भाई किसी की जान हो।

TAGGED:
Share This Article