Highlight : उत्तराखंड : पशु-पक्षियों को जू में नहीं लगेगी ठंड, तैयार है ये खास प्लान - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड : पशु-पक्षियों को जू में नहीं लगेगी ठंड, तैयार है ये खास प्लान

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Animals and birds will not feel cold in zoo

Animals and birds will not feel cold in zoo

नैनीताल: ठंड सभी को लगती है। चाहें इंसान हो। पशु हो या फिर पक्षियां। इंसान को ठंड से अपने बचने का इंतजाम कर ही लेता है, लेकिन पशु-पक्षियां अक्सर परेशान रहते हैं। इस बार ऐसा नहीं होने वाला है। खासकर उन पशु-पक्षियों को कोई दिक्कत नहीं होगी, जो जू में रहते हैं। उनके लिए खास तैयारी की जा रही है, जिससे उनको ठंड ना लगे।

नैनीताल चिड़ियाघर के पशु-पक्षियों को ठंड से बचाने के लिए जू प्रबंधन दिसंबर से वन्यजीवों के डाइट चार्ट में सप्लीमेंट, प्रोटीन और विटामिन की मात्रा बढ़ाएगा। हर साल ठंड में इजाफा होते ही नैनीताल स्थित जीबी पंत वन्य प्राणी उद्यान में वन्यजीवों के खान-पान में बदलाव किया जाता है।

चिड़ियाघर में तैनात पशु चिकित्सक हिमांशु पांगती ने बताया कि दिसंबर पहले सप्ताह से वन्यजीवों के भोजन में प्रोटीन, विटामिन व सप्लीमेंट बढ़ा दिए जाएंगे। जू में मौजूद बाघ, तेंदुआ, मारखोर और भालू के भोजन में प्रोटीन बढ़ाया जाएगा। भालू की डाइट में शहद और बाघ, तेंदुआ व रेड पांडा को अंडा दिया जाएगा। साथ ही इनके बाड़ों में तिरपाल के साथ ब्लोअर लगाया जाएगा। उनके दाने में प्रोटीन की मात्रा भी बढ़ाई जाएगी।

Share This Article