Tripti Dimri Boyfriend: संदीप रेडी वंगा के निर्देशक में बनी फिल्म ‘एनिमल’ की रिलीज के बाद से ही तृप्ति डिमरी(Tripti Dimri) खबरों में छायी हुई है। फिल्म में 10 मिनट के रोल से उन्हें खूब लाइमलाइट मिली।
अभिनेत्री को सोशल मीडिया पर नेशनल क्रश का टाइटल मिल गया है। ऐसे में लोग तृप्ति के बारें में जानने के लिए काफी उत्सुक है। लोग जानना चाहते है की अभिनेत्री किसको डट कर रही है। अगर आप भी Tripti Dimri Boyfriend कौन है नहीं जानते? तो चलिए हम आपको बताते है।
किसे कर रही तृप्ति डिमरी डेट? (Tripti Dimri Boyfriend)
फिल्म एनिमल में छोटे से रोल से तृप्ति ने खूब लाइमलाइट बटोर ली है। ऐसे में सभी जानना चाहते है की एनिमल की भाभी 2 का बॉयफ्रेंड आखिर है कौन?
ख़बरों की माने तो तृप्ति डिमरी का बॉयफ्रेंड बिजनेसमैन सैम मर्चेंट है। बता दें की सोशल मीडिया पर पहले तृप्ति और अनुष्का के भाई कर्णेश शर्मा के डेटिंग रुमर्स खबरों में थे।हलाकि दोनों में से किसी ने भी इस रिलेशनशिप को पब्लिकली कबूला नहीं।
Tripti Dimri ने शेयर की सैम मर्चेंट के साथ सेल्फी
तृप्ति डिमरी आज कल अपनी फिल्म ‘एनिमल’ की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। हालही में सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने एक वेडिंग फक्शन से अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थी। इन् तस्वीरों में एक तस्वीर अभिनेत्री की सैम मर्चेंट के साथ भी थी। ऐसे में दोनों की सेल्फी डेटिंग रुमर्स की वजह बन गई।

कौन हैं Tripti Dimri का रूमर्ड बॉयफ्रेंड सैम मर्चेंट
सैम मर्चेंट के इंस्टाग्राम पर करीब 249k फॉलोअर्स हैं। उनकी इंस्टा बायो के हिसाब से वो गोवा में स्थित वाटर्स बीच लाउंज एंड ग्रिल के फाउंडर हैं। खबरों के मुताबिक पहले सैम मॉडल थे। जिसके बाद उन्होंने बिज़नेस में हाथ आजमाया। सैम मर्चेंट सक्सेसफुल बिजनेसमैन है।