Entertainment : Bobby Deol के बेटे करेंगे बॉलीवुड में एंट्री! Animal एक्टर ने कंफर्म की न्यूज, कहा 'उसे खुद पर मेहनत... - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Bobby Deol के बेटे करेंगे बॉलीवुड में एंट्री! Animal एक्टर ने कंफर्म की न्यूज, कहा ‘उसे खुद पर मेहनत…

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
bobby deol and son aryaman deol

Bobby Deol On Sons: ‘एनिमल’ एक्टर बॉबी देओल आज कल खबरों में बने हुए है। उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। संदीप रेड्डी वांगा के डायरेक्शन में बनी फिल्म एनिमल में बॉबी ने विलन की भूमिका निभाई है।

फिल्म में उनकी एक्टिंग के दर्शक दीवाने हो गए है। ऐसे में एनिमल स्टार ने खुलासा किया की उनके दोनों बेटे आर्यमन देओल और धरम देओल को उनपर गर्व है। साथ ही उन्होंने अपने बेटे के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर भी बात की।

बेटों को बॉबी देओल पर है गर्व

हाल ही में बॉबी देओल ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया की दोनों बेटों को अभिनेता की सफलता पर गर्व है। बॉबी ने बताया आर्यमन देओल और धरम देओल उनकी फिल्म एनिमल के बॉक्स ऑफिस के आंकड़े, प्रीव्यूज समेत हर एक खबर का ट्रैक रख रहे है।

बॉबी ने कहा की ये काफी सरप्राइजिंग हैं। मई उनकी आखों में देख सकता हूं की उन्हें मुझ पर गर्व है। उन्हें पता है की मैंने काफी मुश्किल दौर भी देखा है। आगे उन्होंने बताया की वो खुश है की उन्होंने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस दी है। साथ ही वो आभारी है की सभी चीज़ें अच्छे से हो गई। जिससे वो कुछ महत्वपूर्ण हासिल कर सके।

बॉलीवुड में बॉबी देओल के बेटे करेंगे एंट्री!

इंटरव्यू में बॉबी देओल ने बतया की आर्यमन और धरम दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की प्लानिंग कर रहे हैं। उनकी नेत्री की तीन से चार साल का वक्त लग जाएगा। बॉबी ने बताया की बड़े बेटे आर्यमन ने हाल ही में न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की।

बड़े बेटे को अभी ट्रेनिंग और खुद पर काम करने की आवशयकता है। आगे उन्होंने बताया की उनके दोनों बेटों के अंदर काफी क्वालिटीज़ है। कोविड पीरियड के समय छोटे बेटे ने फिल्म मेकिंग सीखी। बॉबी की इंस्टाग्राम पर सभी तस्वीरें उनके बेटे ने ही क्लिक की है।

‘एनिमल’ का जलवा बरक़रार

बॉबी देओल की फिल्म ‘एनिमल’ के कलेक्शन की बात करें तो बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जलवा बरक़रार है। फिल्म ने हफ्ते भर में ही 350 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। वर्ल्डवाइड फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली है।

Share This Article