International News : दुनियाभर में Kolkata Rape Case को लेकर गुस्सा, न्यूयॉर्क से लेकर जर्मनी तक उठी इंसाफ की मांग, सड़कों पर प्रदर्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

दुनियाभर में Kolkata Rape Case को लेकर गुस्सा, न्यूयॉर्क से लेकर जर्मनी तक उठी इंसाफ की मांग, सड़कों पर प्रदर्शन

Renu Upreti
2 Min Read
Anger across the world over Kolkata Rape Case

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों एक महिला डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना से पूरे देश में गुस्सा है। लोग सड़कों पर उतकर न्याय की मांग कर रहे हैं। ये विरोध प्रदर्शन की मांग अब वैश्विक स्तर तक पहुंच गई है। दुनियाभर में फैले भारतीय मूल के लोग इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठा रहे हैं। दोषियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग कर रहे हैं।

न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवायर पर धरना

14 अगस्त की रात को न्यूयॉर्क के टाइम्स स्कवायर पर एक धरना प्रदर्शन हुआ। करीब 40 लोग इकट्ठा हुए और बंगाल में प्रदर्शन कर रहे छात्रों और डॉक्टर के प्रति अपना समर्थन जाहिर किया।

हॉलीवुड पार्क में प्रदर्शन

अमेरिका के लॉस एंजेल्स में लेक हॉलीवुड पार्क में भी प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए और कोलकाता की घटना को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब 250 भारतीय मूल के लोग इकट्ठा हुए और उन्होनें अपने हाथों में प्लेकार्ड और बैनर पकड़े हुए थे।

जर्मनी में भी उठी न्याय की मांग

जर्मनी के कोलेग्ने में भी भारतीय मूल के लोग इकट्ठा हुए थे। डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्य की घटना पर नाराजगा जाहिर की। ब्रिटेन के लीड्स में भी बीती 14 अगस्त को आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटन को लेकर लोगों ने विरोध प्रदर्श किया। इस दौरान लोगों ने घटना को लेकर गुस्सा दिखाया। लोगों ने पीड़िता की याद में एक मिनट का मौन धारण किया। लीड्स के साथ ही मैनचेस्टर में भी लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। साथ ही लंदन के ट्रिनिटी चर्च, एडिनबर्ग की प्रिंसेस स्ट्रीट, पौलेंड के कराकोव, कनाडा के ऑस्टिन में भी लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।

Share This Article