Entertainment : Anant-Radhika Wedding: कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे PM Modi, बॉलीवुड सेलेब्स समेत क्रिकेट दुनिया से इन सितारों ने जमाई महफिल - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Anant-Radhika Wedding: कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे PM Modi, बॉलीवुड सेलेब्स समेत क्रिकेट दुनिया से इन सितारों ने जमाई महफिल

Uma Kothari
3 Min Read
Modi-Anant-Radhika-Wedding-

फाइनली अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी(Anant Ambani Radhika Merchant Wedding) के बंधन में बंध गए। ऐसे में इस ग्रैड फेट वेडिंग में कई फेमस हस्तियों ने शिरकत की। शादी के बाद 13 जुलाई को दोनों की आशीर्वाद सेरेमनी हुई। जहां बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ कई आध्यात्मिक गुरु कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी कपल को आशीर्वाद देने आए। ऐसे में चलिए जानते हैं कि किन-किन मशहूर हस्तियों ने शिरकत की।

PM modi ने कपल को दिया आशीर्वाद

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की आशीर्वाद सेरेमनी में कई सेलेब्स और मंत्रियों ने शिरकत की। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कपल को आशीर्वाद दिया। इस दौरान अनंत-राधिका ने मोदी के पैर भी छुए। बता दें कि करीब ढाई घंटे तक वो सेरेमनी में शामिल हुए।

आध्यात्मिक गुरु भी कपल को आशीर्वाद देने पहुंचे

इसके अलावा कई आध्यात्मिक गुरु ने आशीर्वाद सेरेमनी में शिरकत की। तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य के आने पर मुकेश और नीता ने उनका आशीर्वाद लिया। द्वारिका पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी और ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी का भी अंबानी परिवार ने जोरदार स्वागत कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके अलावा योग गुरु बाबा रामदेव, कथावाचक देवकीनंद ठाकर, बागेश्वर धाम सरकार आदि भी शामिल हुए।

बॉलीवुड से इन सितारों ने जमाई महफिल

इसके अलावा सेलेब्स का तो मेला लगा हुआ था। जहां विद्या बालन ने पति के साथ शिरकत की। इसके साथ ही रितेश और जेनेलिया भी साथ में एट्री लेते नजर आए। इसके अलावा बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ हेमा मालिनी, सलमान खान, मेगास्टार रजनीकांत राम चरण, आंध्रप्रदेश के उप मुख्यमंत्री पवन कल्याण, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, दिशा पाटनी, ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी बेटी आराध्या के साथ पहुंची। इसके साथ किंग खान शाहरुख खान ने भी फैमली संग शिरकत की। संजय दत्त-रणबीर कपूर भी एक साथ पोज देते नजर आए।

क्रिकेट के इन सितारों ने की शिरकत

इसके अलावा क्रिकेट की दुनिया से जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव, महेंद्र सिंह धोनी अपनी पत्नी और बेटी के साथ शामिल हुए। इसके साथ ही फेमस मॉडल और एक्टर कार्दशियन सिस्टर्स ने भी शानदार एंट्री मारी।

Share This Article