Anant Ambani Radhika Merchant Wedding Card: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले है। अनंत बिजनेसमैन वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट से शादी करने जा रहे है। फिलहाल कपल के इटली में सेकंड प्री वेडिंग पार्टी हो रही है।
इससे पहले गुजरात के जमानगर में दोनों के पहले प्री वेडिंग फंक्शन होस्ट किए गए थे। ऐसे में दूसरे वेडिंग फंक्शन इटली में लक्ज़री क्रूज पर हो रहे है। हिंदी फिल्मी सितारों से लेकर हॉलीवुड सितारें भी क्रूज पार्टी में शिरकत कर चुके है। इसी बीच दोनों की शादी का कार्ड भी सामने आ गया है ?जिसमें फंक्शन्स से लेकर वेडिंग डेट तक, सब की जानकारी दी गई है।

शादी का इन्विटेशन कार्ड (Anant Radhika Wedding Date)
दोनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की बिग फैट वेडिंग मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में की जाएगी। दोनों 12 जुलाई को शादी के बंधन में बंधेंगे।रेड और गोल्डन कलर के इस इन्विटेशन कार्ड में शादी की सभी डिटेल्स मौजूद है।

कितने दिन चलेंगे शादी के फंक्शन
शादी के इन्विटेशन कार्ड के मुताबिक तीन दिन तक वेडिंग फंक्शन होंगे। 12 जुलाई को मेन वेडिंग सेरेमनी होगी। जिसमें ड्रेस कोड भारतीय पारंपरिक वेशभूषा रखी गई है। 13 को शुभ आशीर्वाद। जिसमें मवहमानों को इंडियन फॉर्मल वियर करने को कहा है। 14 को वेडिंग रिसेप्शन होगा। इस दिन ड्रेस ड्रेस कोड इंडियन चिक होगा। बता दें की वेडिंग सेरेमनी हिंदू मानकों के हिसाब से की जाएगी।
इटली में अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन
बता दें आज यानी 30 मई से अनंत-राधिका के सेकंड प्री वेडिंग फंक्शन शुरू हो गए है । ये फंक्शन्स इटली में एक लग्जरी क्रूज पर हो रहे है। तीन दिन तक चलने वाले इस फंक्शन में करीब 800 मेहमान शामिल होंगे। एक जून को फ्रांस में ये फंक्शन खत्म होंगे। बता दें की लगभग पूरी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री कपल के फंक्शन के लिए इटली गई हुई है।