Entertainment : रणवीर-अनन्या ने मचाया धमाल, तो जाह्नवी बॉयफ्रेंड को खाना खिलाती आई नजर, देखिए अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग की झलक - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रणवीर-अनन्या ने मचाया धमाल, तो जाह्नवी बॉयफ्रेंड को खाना खिलाती आई नजर, देखिए अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग की झलक

Uma Kothari
2 Min Read
Anant Radhika 2nd Pre-Wedding fuctions cruise invitation card guest list

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के दूसरे प्री-वेडिंग फंक्शन्स(Anant Ambani Second Pre Wedding Bash) चल रहे थे। ये फंक्शन्स 30 मई से एक जून तक लक्ज़री क्रूज़ में होस्ट किए गए थे। ऐसे में अब इस पार्टी की इनसाइड तस्वीरें और वीडियोस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

जमकर थिरके रणवीर-अनन्या

लक्ज़री क्रूज़ में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के सेकेंड प्री-वेडिंग फंक्शन होस्ट किए गए थे। ऐसे में इन फंक्शन में बॉलीवुड सितारें धमाल मचाते नज़र आए। इन फंक्शन से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और एक्ट्रेस अनन्या पांडे गाने में थिरकते नज़र आ रहे हैं।

एंड्रिया बोसेली – पिटबुल की परफॉर्मेंस

प्री-वेडिंग पार्टी में हॉलीवुड के पॉपुलर टेनर एंड्रिया बोसेली और रैपर पिटबुल ने भी परफॉर्मेंस देकर बैश में चार चांद लगाए। इसका वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

कपल राधिका-अनंत की झलक

इसके अलावा कपल राधिका-अनंत की भी तस्वीर देखने को मिली। जहां अनंत अंबानी ने ब्लू सी-साइड प्रिंटेड शर्ट पहनी हुई थी। तो वहीं राधिका मर्चेंट पिंक ड्रेस में नज़र आई।

बॉयफ्रेंड को जाह्नवी खाना खिलाती दिखीं

सेकेंड प्री-वेडिंग बैश में जाह्नवी कपूर अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया को खाना खिलाती भी नज़र आई। इसका वीडियो भी सामने आया है।

प्री-वेडिंग फंक्शन से सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक वीडियो भी वायरल हो रही है। जिसमें वो किसी से बातचीत करते हुए नज़र आ रहे हैं।

Share This Article