Entertainment : Anant Ambani ने रिटर्न गिफ्टस में दी इतने करोड़ की वॉच, शाहरुख-रणवीर समेत दोस्तों को मिला बेशकीमती गिफ्ट - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Anant Ambani ने रिटर्न गिफ्टस में दी इतने करोड़ की वॉच, शाहरुख-रणवीर समेत दोस्तों को मिला बेशकीमती गिफ्ट

Uma Kothari
2 Min Read
ANANT AMBANI WEDDING GAVE 2 CRORE WATCH AS RETURN GIFT TO FRIENDS

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को शादी के बंधन(Anant Ambani Wedding) में बंध गए। दोनों की 13 जुलाई को आशीर्वाद सेरेमनी हुई। ऐसे में इस बिग फैट वेडिंग में आध्यात्मिक गुरु से लेकर अभिनेता नेता और और बड़े बिज़नेसमैन ने शिरकत की। अंबानी परिवार ने अपने छोटे बेटे अनंत की शादी में पानी की तरह पैसा बहाया है। ऐसे में अनंत ने अपने दोस्तों को रिटर्न गिफ्ट में करोड़ो की घड़ी (Anant Ambani Wedding Gift) दी हैं।

ANANT AMBANI WEDDING MS DHONI

अनंत अंबानी के दोस्तों को मिला करोड़ो का रिटर्न गिफ्त (Anant Ambani Wedding Gift)

बता दें कि अनंत अंबनी और राधिका मर्चेंट की शादी धूमधाम से हो गई है। इस शादी में कोई कमी ना रह जाए इसके लिए एशिया के अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने खूब पैसा खर्च किया है। ऐसे में अनंत ने अपनी शादी में आए दोस्तों को रिटर्न गिफ्ट में बेशकीमती घड़ी दी हैं। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

ANANT AMBANI

दो करोड़ की मिली वॉच

बता दें कि घड़ी की कीमत लाखो में नहीं बल्कि कोरोड़ो में है। इस बेशकीमती 18 कैरेट की गोल्ड वॉच अनंत के 25 दोस्तों को दी गई है। जिसमें शाहरुख खान, रणवीर सिंह और सलमान खान शामिल है। इन सभी को दो करोड़ की वॉच रिटर्न गिफ्ट में मिली है।एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें दूल्हे अनंत के दोस्त अपनी करोड़ो की वॉच को फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं।

शुभ आशीर्वाद सेरेमनी में देश-विदेश से मेहमान हुए शामिल

रणवीर ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है। जिसमें वो अपनी गिफ्ट वाली वॉच को फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि अनंत और राधिका की शादी के बाद दोनों की शुभ आशीर्वाद की सेरेमनी हुई थी। जिसमें पीएम मोदी के अलावा आध्यात्मिक गुरु से लेकर अभिनेता नेता सभी कपल को आशीर्वाद देने आए थे।

Share This Article