Udham Singh Nagar : अज्ञात वाहन ने मारी कांवड़िये को टक्कर, कांवड़ियों ने की सड़क जाम - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अज्ञात वाहन ने मारी कांवड़िये को टक्कर, कांवड़ियों ने की सड़क जाम

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
अज्ञात वाहन ने मारी कांवड़िये को टक्कर, कांवड़ियों ने की सड़क जाम

उधमसिंह नगर में एक अज्ञात वाहन ने कांवड़िये को टक्कर मार दी। जिसके बाद कांवड़िये ने अन्य साथियों के साथ मिलकर हाईवे जाम करवाकर जमकर हंगामा काटा।

khabar uk

घटना उधमसिंह नगर के केलाखेड़ा की है। अज्ञात वाहन की टक्कर ने भोले (कांवड़िया) को टक्कर मार दी। जिसके बाद गुस्साए कांवड़ियों ने एनएच 74 हाइवे पूरी तरह से जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर अपर पुलिस अधिक्षक काशीपुर अभय सिंह, क्षेत्राधिकारी अनुषा बडोला और एसडीएम राकेश तिवारी तत्काल मौके पर पहुंचे।

khabar uk

इस दौरान कांवड़ियों की पुलिस से तीखी नोक झोंक भी हुई। कांवड़ियों का कहना है कि जब तक वाहन चालक की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। फिलहाल पुलिस अधिकारी प्रर्दशनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।