Highlight : उत्तराखंड की एक IPS जो 2 महीने से हैं बिन गनर के, खुद कार चलाकर पहुंचती हैं कार्यालय - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड की एक IPS जो 2 महीने से हैं बिन गनर के, खुद कार चलाकर पहुंचती हैं कार्यालय

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
pauri garhwal police

pauri garhwal police

उत्तराखंड में एक ऐसी आईपीएस और जिले की कप्तान भी हैं जो कोविड-19  गाइडलाइन का सख्ती से पालन कर रही है जी हां बता देंगे यह आईपीएस कोविड-19 को लेकर इतनी सख्त हैं कि वह 2 महीने से बिना गनर के हैं। और तो और कभी-कभी वह खुद ही गाड़ी चला कर अपने कार्यालय पहुंचती है जो कि तमाम अधिकारियों के लिए एक मिसाल कायम कर रही हैं। आपको बता दें यह आईपीएस अधिकारी हैं पौड़ी गढ़वाल जिले के एसएसपी पी. रेणुका देवी जो पिछले दो महीने से गनर का प्रयोग भी नहीं कर रही हैं। इतना ही नहीं कई बार तो खुद ही कार चलाकर आवास से कार्यालय तक पहुंचती हैं।

पौड़ी की एसएसपी पी रेणुका देवी ने सरकारी तामझाम से किनारा करते हुए खुद को और दूसरों को भी सुरक्षित रखने का काम किया है, जो कि चर्चाओं का विषय बना हुआ है क्योंकि अक्सर देखा गया है कि अधिकारियों के साथ ग्रह के साथ सहायक चलते हैं जो उनका बैग समेत डायरी और तमाम जी उठाने में मदद करते हैं लेकिन एसएसपीपी रेणुका देवी पिछले 2 महीने से बिन गनर के हैं और इतना ही नहीं वह कभी कभी खुद ही कार चलाकर कार्यालय पहुंचती हैं। इसी के साथ में अपनी डायरी, पैन और पानी की बोतल भी खुद ही उठाती हैं। जी पहल उन तमाम अधिकारियों के लिए एक संदेश है जो आम जनता से कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हैं।

Share This Article