हल्द्वानी में एक मासूम अपनी मां का हाथ छुड़ाकर सड़क पर दौड़ गया। इस दौरान वो ई-रिक्शा की चपेट में आने से मौत हो गई। मासूम की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
मां से हाथ छुड़ाकर सड़क पर दौड़ा मासूम
हल्द्वानी में छड़ायल सुयाल इलाके की बाजार में एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। यहां एक मासूम को मां से हाथ छुड़ाना भारी पड़ गया। मासूम ने मां से हाथ छुड़ाया और वो सड़क पर दौड़ गया। इस दौरान ई-रिक्शा की चपेट में आकर वो घायल हो गया। आनन-फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इस से पहले ही उसकी मौत हो गई।
ई-रिक्शा की चपेट में आने से मासूम की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक छड़ायल सुयाल स्थित शिवधाम कॉलोनी के रहने वाले प्रकाश पांडे का चार वर्षीय बेटा रुद्राक्ष अपनी मां के साथ बाजार गया था। बताया जा रहा है कि मासूम का गैस गोदाम रोड पर अपनी मां से हाथ छूट गया और इसके बाद वो दौड़कर सड़क पार करने लगा। इसी दौरान वो सामने से आ रहे ई-रिक्शे की चपेट में आ गया। इस से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया।