रामनगर -शनिवार देर रात हल्द्वानी बाईपास पुल के पास एक सड़क हादसा हुआ जिसमे एक अज्ञात वाहन ने कार सवार व्यक्ति को सामने से टक्कर मार दी और फरार हो गया। इस हादसे में कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि मृतक भारतीय स्टेट बैंक रामनगर शाखा में डिप्टी ब्रांच मैनेजर के पद पर तैनात था। अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एसबीआई के कर्मचारी चिकित्सालय पहुंच गए।
हादसा शनिवार रात का है। जानकारी मिली है कि हल्द्वानी बाईपास में एक अज्ञान वाहन ने कार को टक्कर मारी जिसमे सवार अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति रामनगर के एसबीआई बैंक में कार्यरत थे. मृतक व्यक्ति नवीन चंद्र टोलिया(59) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रामनगर शाखा में लोन अफसर के पद पर तैनात थे। बीती रात 8 बजे ये हादसा हुआ। लोन अफसर अपनी अल्टो कार में सवार था। उनका शव रामनगर-हल्द्वानी पुल के पास उन्ही की कार में मिला। पुलिस ने सड़क हादसे का शिकार होने की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि अज्ञात वाहन से कार का एक्सीडेंट हुआ जिससे अधेड़ की मौत हो गई। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और अज्ञात वाहन सवार की तलाश में पुलिस जुटी है।