Amy Jackson: ‘सिंह इज ब्लिंग’ ‘आई’ जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली एमी जैक्सन ने हॉलीवुड अभिनेता-संगीतकार एड वेस्टविक से सगाई कर ली है। दोनों ने स्विट्जरलैंड के गस्टाड में सगाई की है। ऐसे में एमी ने सोशल मीडिया पर सगाई की कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं।

Amy Jackson ने ed westwick से की सगाई
सोशल मीडिया पर एमी ने कुछ फोटोज शेयर की है। इन फोटोज में दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। एक फोटो में हॉलीवुड एक्टर वेस्टविक अभिनेत्री को घुटने पर बैठकर प्रपोज करते नज़र आ रहे है। तस्वीरें शेयर कर अभिनेत्री ने अपनी सगाई के बारे में जानकारी दी। बॉलीवुड सेलेब्स ने पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें बधाई दी। जिसमें कियारा आडवाणी, अथिया शेट्टी, ओरी, श्रुति हासन शामिल थे।

कौन हैं एड वेस्टविक? (Who is ed westwick?)
जून 2022 में एमी जैक्सन और एड वेस्टविक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपने रिश्तें के बारे में बताया था। बता दें की ऐड काफी फेमस अभिनेता है। अभिनेता ने फेमस सीडब्ल्यू नेटवर्क सीरीज ‘गॉसिप गर्ल’ में चक बास की भूमिका निभाई थी।
इसी सीरीज से वो लोगों के दिलों में छा गए। ये सीरीज 2007 से 2012 तक प्रसारण हुई थी। इसके अलावा वो ‘व्हाइट गोल्ड’ सिटकॉम में भी नज़र ए थे। अभिनेता ने साल २००६ में ‘चिल्ड्रन ऑफ मेन’ फिल्म से एक्टिंग में कदम रखा था।

एमी इस फिल्म में आएंगी नज़र
अभिनेत्री एमी की बात करें तो एड वेस्टविक से पहले उनकी सगाई होटल व्यवसायी जॉर्ज पानायटियोउ से हुई थी। उनका एक बेटा है जिसका नाम एंड्रियास है। एमी ने फिल्मों में कदम ‘मद्रासपट्टिनम’ से रखा था।
साल 2012 में ‘एक दीवाना था’ फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की थी। जिसके बाद वो ‘येवडू’, ‘आई’,’2.0′, ‘थेरी’, जैसी फिल्मों का हिस्सा रही। आखिरी बार अभिनेति फिल्म मिशन: चैप्टर 1′ में दिखाई दी थी। एमी विद्युत जामवाल के साथ फिल्म क्रैक में भी नज़र आएंगी।
=