Uttarakhand News: 'अमृत कलश यात्रा' का दल पहुँचा दिल्ली

Uttarakhand news: उत्तराखण्ड से भेजे गए ‘अमृत कलश यात्रा’ का दल पहुँचा दिल्ली, विधिवत पूजा पाठ के साथ हुआ स्वागत

Yogita Bisht
2 Min Read
अमृत कलश

Uttarakhand news: ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत उत्तराखण्ड से भेजे गए अमृत कलश यात्रा (Amrit Kalash Yatra) का दल रविवार सुबह दिल्ली पहुँचा। जहां पर विधिवत पूजा पाठ के साथ दल का स्वागत किया।

उत्तराखण्ड से भेजे गए ‘Amrit Kalash Yatra’ का दल पहुँचा दिल्ली

‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के अन्तर्गत कल उत्तराखण्ड से अमृत कलश भेजे गए। अमृत कलश लेकर गया दल रविवार सुबह दिल्ली पहुँचा। इस अवसर पर स्थानीय आयुक्त अजय मिश्रा, भारत सरकार, संस्कृति विभाग और स्थानीय आयुक्त कार्यालय, उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधियों ने विधिवत पूजा पाठ के साथ दल का स्वागत किया।

संपूर्ण देशभर से लाई जा रही शहीदों के घर से मिट्टी

‘Amrit Kalash Yatra’ में देवभूमि के सुदूरवर्ती अंचलों के 95 विकासखण्डों व 101 नगर – निकायों से 192 तथा नेहरू युवा केंद्र से 166 स्वयंसेवक उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। ये कलश यात्रा अमर शहीदों के त्याग एवं बलिदान याद रखने के उद्देश्य से संपूर्ण देशभर में ‘मेरी माटी मेरा देश’ महाभियान के अंतर्गत चलाई जा रही है।

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास बनाई जाएगी अमृत वाटिका

इस यात्रा के तहत अमर शहीदों की जन्मभूमि की मिट्टी को अमृत कलश में दिल्ली स्थित राष्ट्रीय शहीद स्मारक तक पहुंचाया जा रहा है। अमृत कलश यात्रा (Amrit Kalash Yatra) के तहत देशभर से 7500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ’अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी।

ग़ौरतलब है कि बीते शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में हिमालयन संस्कृति केन्द्र, निम्बूवाला, गढ़ी कैंट में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य स्तरीय ‘अमृत कलश यात्रा’ का आयोजन किया गया था।

Share This Article
Follow:
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।