Uttarakhand : इंडियन अचीवर अवार्ड कार्यक्रम में अभिनेत्री अमीषा पटेल ने की शिरकत, जानिए क्यों छोड़ा बीच में समारोह? - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

इंडियन अचीवर अवार्ड कार्यक्रम में अभिनेत्री अमीषा पटेल ने की शिरकत, जानिए क्यों छोड़ा बीच में समारोह?

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
AMEESHA PATEL IN DEHRADUN

बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने देहरादून में बंटी एंटरटेनमेंट और बालीवुड एक्टिंग स्कूल आफ आर्ट्स के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में चीफ गेस्ट के तौर पर शिरकत की। झा पर लोग अभिनेत्री के साथ जबरन सेल्फी लेने लगे। इसको देखकर नाराज़ एक्ट्रेस समारोह को बीच में छोड़ दिया।

अमीषा पटेल ने इंडियन अचीवर अवार्ड में की शिरकत

होटल सरोवर प्रीमियर में सोमवार को इंडियन अचीवर अवार्ड (Indian Achiever Awards) आयोजन हुआ था। इस अवार्ड फंक्शन के आयोजकों ने कलाकारों को पुरस्कार देने के लिए बालीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल (Actress Ameesha Patel) को गेस्ट के तौर पर बुलाया था।

AMEESHA PATEL IN DEHRADUN1

अमीषा पटेल ने सेल्फी लेने से किया इंकार

जैसे ही अभिनेत्री कलाकारों को सम्मानित करने लगी वैसे ही कुछ कलाकारों ने अभिनेत्री के साथ फोटो लेने की रिक्वेस्ट की। इसपर अमीषा पटेल ने सेल्फी लेने से इंकार कर दिया। उनके मन करने के बाद भी कुछ कलाकार उनके साथ जबरन सेल्फी लेने लगे। सेल्फी ही होड़ में कुछ अन्य लोग भी इस भीड़ में शामिल हो गए।

समारोह को बीच में ही छोड़ कर गई अमीषा

सेल्फी की होड़ में अमीषा के सुरक्षा कर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। जिसको देखकर अमीषा समारोह बीच में छोड़ कर चली गई।आयोजकों से नाराज़ हो कर वो वहां से चली गई। आयोजकों के मनाने के बावजूद उन्होंने बात नहीं की। और अपने होटल के लिए रवाना हो गई।

पहला कार्यक्रम की वजह से हुई चूक

इस पूरे मामलें में एक्टिंग स्कूल के निदेशक गुरु चरण लाल सदाना ने बताया की ये संस्थान का पहला कार्यक्रम था। जिसकी वजह से ये भरी चूक हो गई। इस इवेंट की जिम्मेदारी बंटी एंटरटेनमेंट की थी। आगे उन्होंने कहा की अभिनेत्री काफी थकी हुई थी जिसकी वजह से भी वो समय से पहले अपने होटल के लिए रवाना हो गई।

Share This Article