Entertainment : जब Amitabh Bachchan के लिए पत्नी जया ने की थी भविष्यवाणी, सालों बाद सच हुई बात - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

जब Amitabh Bachchan के लिए पत्नी जया ने की थी भविष्यवाणी, सालों बाद सच हुई बात

Uma Kothari
3 Min Read
Amitabh-bachchan Jaya bachchan

बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन(Jaya Bachchan) और शहेंशा अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) की जोड़ी इंडस्ट्री में काफी फेमस है। वो इंडस्ट्री के सबसे लव्ड कॉल्स में से एक है। ऐसे में आज दोनों की शादी को 51 साल हो गए है। ऐसे में आज दोनों की शादी की 51वीं सालगिरह(Amitabh-Jaya Wedding Anniversary) पर हम आपको दोनों से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते है। जब जया ने अमिताभ के लिए एक भविष्वाणी की थी। जो आगे चलकर सच हो गई।

amitabh bachchan

Amitabh Bachchan के लिए मनोज कुमार से खफा हुईथीं जया

बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन इंडस्ट्री में अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है। वो काफी स्ट्रैट फॉरवर्ड है। एक बार तो अभिनेत्री पति अमिताभ के लिए अभिनेता मनोज कुमार से भीड़ गई थी। ये किस्सा फिल्म ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ का। जिसमें अमिताभ ने अभिनय किया था। इस फिल्म में अमिताभ का स्क्रीन टाइम मनोज से कम था। जिस बात से जया काफी नाराज़ थी।

amitabh bachchan

राजेश खन्ना से थी नाराज

ख़बरों की माने तो स्क्रीन टाइम की बात से खफा होकर जया ने प्रेस कांफ्रेंस में फिल्म ‘रोटी, कपड़ा और मकान’ की रिलीज़ के बाद ये कह दिया था की मनोज ने अमिताभ का टाइम ख़राब कर दिया। इसके अलावा वो अमिताभ के लिए राजेश खन्ना से भी भीड़ चुकी हैं। ये बात है ‘बावर्ची’ फिल्म की। जब अमिताभ जया से मिले फिल्म के सेट पर जाते थे। ये चीज़ तब राजेश खन्ना को अच्छी नहीं लगी।

amitabh bachchan

एक दिन फिल्म इंडस्ट्री पर करेगा राज

उस दौरान राजेश खन्ना इंडस्ट्री के सुपरस्टार थे। खबरों की माने तो राजेश खन्ना को लगता था की बॉलीवुड में अमिताभ का कुछ नहीं हो सकता। कहा जाता है की जब राजेश ने ये बात जया को बताई। तब जया ने कहा की आज नहीं तो कल बॉलीवुड पर अमित का राज होगा। ऐसे में सालों बाद जया की ये बात सच हुई। आज देश ही नहीं दुनिया भर में अमिताभ के फैंस मौजूद है। कई दशको से अमिताभ इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं। 81 साल की उम्र में भी अमिताभ फिल्मों में नज़र आते हैं।

Share This Article