Entertainment : नितेश तिवारी की Ramayan में एक और कास्ट का खुलासा, राजा दशरथ का रोल निभाएंगे Amitabh Bachchan! - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

नितेश तिवारी की Ramayan में एक और कास्ट का खुलासा, राजा दशरथ का रोल निभाएंगे Amitabh Bachchan!

Uma Kothari
2 Min Read
amitabh bachchan in film ramayan

डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण'(Ramayan) आए दिन खबरों में बनी रहती है। फिल्म अपनी स्टारकास्ट को लेकर चर्चा में बनी रहती है। दर्शक जानने के लिए उत्सुक है की फिल्म में कौन सा कलाकार कोनसी भूमिका निभाएंगे। फिल्म में राम और सीता के किरदार के लिए रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और साई पल्लवी (Sai Pallavi) का नाम लगभग तय है। ऐसे में इस फिल्म से एक और कलाकार के जुड़ने की खबर आ रही हैं।

रामायण’ से जुड़ा ये कलाकार

डायरेक्टर नितेश तिवारी की मेगा बजट फिल्म ‘रामायण’ 350 करोड़ के बजट में बनाने वाली है। इस फिल्म में ‘राम’ और ‘सीता’ के बाद दशरथ का किरदार निभाने वाले अभिनेता कानाम सामने आया है। राजा दशरथ का रोल बॉलीवुड इंडस्ट्री का ये दिग्गज कलाकार निभाने वाला है।

राजा दशरथ के रोल में Amitabh Bachchan

खबरों की माने तो सदी के महानायक अमिताभ बच्चन फिल्म में राजा दशरथ की भूमिका निभाएंगे। खबर है की अभिनेता के बात करने के अंदाज़ और उनकी आवाज़ पर काम किया जा रहा है।

बता दें की हाल ही में अभिनेता दोबारा श्री राम के दर्शन करने अयोध्या पहुंचे थे। अभिनेता को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Consecration) का न्योता भी मिला था जिसके बाद वो 22 को रामनगरी गए थे।

नितेश तिवारी की ‘रामायण’ की स्टार कास्ट

फिल्म रामायण की स्टारकास्ट की बात करें तो रणबीर कपूर के साथ साई पल्लवी और केजीएफ स्टार यश का फिल्म में अहम रोल है। इसके अलावा सनी देओल हनुमान के किरदार में और रकुल प्रीत सिंह शूर्पनखा के रोल में दिखाई दे सकती है। हालांकि अभी तक film की कास्ट को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

Share This Article