Entertainment : अमिताभ बच्चन की 'थलाइवर 170' में हुई एंट्री, 32 साल बाद एक साथ नज़र आएंगे बिग बी-रजनीकांत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अमिताभ बच्चन की ‘थलाइवर 170’ में हुई एंट्री, 32 साल बाद एक साथ नज़र आएंगे बिग बी-रजनीकांत

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
amitabh-rajnikanth film

Amitabh-Rajinikanth: फिल्म में जब भी कोई दो बड़े सुपरस्टार पर्दे पर एक साथ अभिनय करते दिखते है तो ये फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होता। काफी कम फिल्मों में देखने को मिलता है की फिल्म में दो बड़े कलाकार एक साथ नज़र आए।

ऐसे में अब खबर आ रही है की सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और थलाइवा यानी सुपरस्टार रजनीकांत दर्शकों का मनोरंजन करने एक साथ फिल्म में दिखाई देंगे। फिल्म जेलर के बाद रजनीकांत ‘थलाइवर 170’ फिल्म में दिखाई देंगे। ऐसे में इस फिल्म में उनके साथ बिग बी भी नज़र आएंगे।

amitabh bachchan

बिग बी-रजनीकांत इन फिल्मों में साथ आए नजर

‘अंधा कानून’, ‘हम’ और ‘गिरफ्तार’ जैसी फिल्मों में दोनों बिग बी और रजनीकांत की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। ऐसे में अब तीन दशक बाद एक बार फिर दोनों की जोड़ी साथ दिखने वाली है।

‘थलाइवर 170’ में अमिताभ के जुड़ने की खबर फ़ैल रही थी। ऐसे में आज मेकर्स ने इसको लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है। ‘थलाइवर 170’ में फिल्म के मेकर्स ने अमिताभ बच्चन का स्वागत किया।

मेकर्स ने किया फिल्म में अमिताभ का स्वागत

फिल्म के प्रड्यूसर लाइका प्रोडक्शंस ने ऑफिशियल एक्स(ट्विटर) हैंडल से बिग बी की फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने तस्वीर पोस्ट कर लिखा ‘इंडियन सिनेमा के शहंशाह अमिताभ बच्चन का थलाइवर 170 में स्वागत करते हैं। थलाइवर 170 की टीम अमिताभ बच्चन के फिल्म से जुड़ने पर नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई है।’

https://twitter.com/LycaProductions/status/1709168926884757794

बता दें की 32 साल के बाद रजनीकांत और अमिताभ बच्चन बड़े पर्दें पर फिर से अभिनय करते दिखाई देंगे।आखिरी बार दोनों को साल 1991 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘हम’ में देखा गया था।

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

‘थलाइवर 170’ को ज्ञानवेल द्वारा डायरेक्ट किया जाएगा। ये फिल्म सुपरस्टार रजनीकांत की 170वीं मूवी होगी। अभ फिल्म का टाइटल तय नहीं हुआ है। जिसकी वजह से इसे ‘थलाइवर 170’ कहा जा रहा है।

फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की जोड़ी के साथ फहद फासिल और राणा दग्गुबाती भी अभिनय करते नज़र आएंगे। खबरों की माने तो जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी। रिपोर्ट्स के अनुसार ये फिल्म मनोरंजन के साथ सामाजिक संदेश भी देगी।

Share This Article