बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन फिल्मों के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते है। बिग बी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है। आए दिन वो ट्वीट कर अपने फैंस को अपनी लाइफ के अपडेट साझा करते रहते है।
ऐसे में सदी के महानायक का एक पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस ट्ववीट को लेकर अभिनेता की काफी आलोचना हो रही है।
अमिताभ का ट्वीट हुआ वायरल
महानायक का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। जिसमें वो महिलाओं के इनरवेयर को लेकर एक सवाल पूछ रहे है। ऐसे में उनका ये ट्वीट अब वायरल हो रहा है। इस ट्वीट पर लोग कमेंट कर बरस रहे है।
अमिताभ का ये ट्वीट साल 2010 का है। उन्होंने ट्ववीट में लिखा “अंग्रेजी भाषा में ब्रा एकवचन और पैंटी बहुवचन क्यों हैं?” जिसको लेकर अब 13 साल बाद लोग उन्हें ट्रोल कर रहे है।

यूजर ने किया ट्रोल
यूजर सोशल मीडिया लोग इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया रख रहे है। एक यूजर ने कहा वह क्या जरुरी सवाल है। चलो किसी ने तो काम का सवाल पुछा। तो वहि दूसरे यूजर ने कहा केबीसी के नेक्स्ट सीजन में यही सवाल पूछना बच्चन साहब।’ तो वहि अन्य यूजर ने लिखा आपसे ऐसी उम्मीद नहीं थी बिग बी।’

अमिताभ बच्चन वर्क फ्रंट
जल्द ही अमिताभ बच्चन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ साउथ के सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका में है। इसके अल्वा बिग बी जल्द ही रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति के नए सीजन को होस्ट करते दिखाई देंगे।