साउथ के सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी'(Kalki 2898 AD) आए दिन खबरों में बनी हुई है। दर्शक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म से जुड़ा एक अपडेट सामने आ रहा है। फिल्म के मेकर्स ने एक बड़ा ऐलान किया है। ये घोषणा सुन फैंस काफी खुश हो जाएंगे।

Amitabh Bachchan का फर्स्ट लुक पोस्टर होगा रिलीज
कल्कि 2898 एडी’ से जुड़ा एक अपडेट सामने आ रहा है। मेकर्स आज शाम फिल्म से अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का फर्स्ट लुक जारी करने वाले है। स्टार स्पोर्ट्स पर फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर आज 07:15 बजे जारी किया जाएगा। जब लोग IPL मैच का लुत्फ उठाएंगे। तब फिल्म का पोस्टर रिलीज किया जाएगा।
रिलीज की तारीख की भी होगी घोषणा?
सोशल मीडिया पर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म के पोस्टर रिलीज के साथ रिलीज डेट का भी खुलासा किया जाएगा। ऐसे में इस बात में कितनी सच्चाई है, ये तो आज शाम तक पता चल जाएगा। फिल्म से अमिताभ के लुक देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं।
Kalki 2898 AD स्टारकास्ट
फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दिशा पाटनी आदि कलाकार मुख्य भूमिका में नजर नजर आएंगे। बता देे कि फिल्म 6000 साल की कहानी को दर्शाती है। ऐसे में फिल्म के लिए दर्शकों के बीच काफी उत्साह है।