Amitabh Bachchan Birthday Special: फैंस से हमेशा नंगे पैर क्यों मिलते हैं।

Amitabh Bachchan Birthday Special: फैंस से हमेशा नंगे पैर क्यों मिलते हैं अमिताभ बच्चन? खुद बताई वजह

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
AMITABH BACHCHAN BIRTHDAY 81

Amitabh Bachchan Birthday Special : बॉलीवुड के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज अपना 81वा जन्मदिन मना रहे है। अपनी बेहतरीन एक्टिंग से वो करोड़ों दिलों पर राज करते है। 81 साल की उम्र में भी उन्होंने अपने आप को फिट रखा है।

देर रात फैंस को दिया सरप्राइज (Amitabh Bachchan Birthday Special)

अपने जन्मदिन के मौके पर बिग बी ने अपने फैंस को देर रात अपने घर से बाहर आकर सरप्राइज किया। बिग बी के जलसा के बाहर काफी संख्या में फैंस अमिताभ की एक झलक के लिए इकट्ठा हुए थे। जिसके बाद अमिताभ ने भी उनको निराश नहीं किया।

हमेशा की तरह इस बार भी जब बॉलीवुड के महानायक फैंस से मिलने अपने घर से बाहर निकले तो नंगे पांव आए। बिग बी हर बार अपने फैंस से मिलने नंगे पांव ही आते है। ऐसे में हाल ही में अमिताभ ने नंगे पैर अपने फैंस से क्यों मिलते है वो बात बताई।

फैंस से नंगे पैर क्यों मिलते हैं अमिताभ?

हर रविवार अमिताभ बच्चन जलसा के बाहर अपने फैंस से मुलाकात करते है। अगर किसी कारण से उनसे मिल नहीं पाते तो इस बात की जानकारी वो पहले ही अपने फैंस को ट्वीट कर बता देते है। ऐसे में सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने फैंस से नंगे पैर मिलने की पीछे की वजह बताई थी।

AMITABH BACHCHAN POST

इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बताई वजह

दरअसल अमिताभ फैंस से की मुलाकात की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। इस फोटो में वो नगें पैर फैंस के साथ मुलाकात कर रहे है।

इस फोटो में उन्होंने कैप्शन लिखा की लोग मुझसे पूछते है की नंगे पैर फैंस से मिलने कौन जाता है। तो मैंने कहा मैं जाता हूं। जैसे आप मंदिर नंगे पैर जाते है। वैसे हर संडे मेरे फैंस मेरे लिए मंदिर है। तुम्हें कोई तकलीफ है क्या?

अमिताभ बच्चन वर्कफ्रंट

अमिताभ बच्चन की फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म गणपत में दिखाई देंगे। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन और टाइगर श्रॉफ भी अभिनय करेंगे। आज कल बिग बी टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति 15 होस्ट कर रहे है।

Share This Article