बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन को कुछ दिनों पहले फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी। चोट की जानकारी अमिताभ ने खुद अपने फैंस को दी थी। फिलहाल वह पहले से बेहतर है। इसी बीच अमिताभ चोट लगने के बाद पहली बार अपने फैंस से मिलते है। फैंस की भीड़ अपने चहीते अभिनेता को देखने के लिए उनके जुहू स्थित निवास आई थी।
बिग बी ने अपने फैंस को किया ग्रीट
अमिताभ ने सोनवार को अपने ब्लॉग पर कुछ फोटोज शेयर की थी। जिसमे वह अपने फैंस को ग्रीट करते नज़र आ रहे है। फोटोज में अमिताभ ने वाइट कुरता पजामा पहन रखा है। कुत्ते के ऊपर वाइट एंड ब्लैक कलर का जैकेट भी है। साथ ही अमिताभ के दाहिने हाथ में पट्टी बंधी थी। उन्होंने अपने निवास से ही फैंस को ग्रीट किया।
फैंस को नहीं किया निराश
अमिताभ ने फोटोज शेयर करते हुए अपने ब्लॉग में लिखा की उनके घर के गेट के आगे काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। जिसमें बुजुर्ग, बच्चे और अन्य लोग शामिल थे। फैंस का इतना प्यार और केयर देखकर अभिनेता धन्य हो गए। उन्होंने लिखा संडे के दिन उन्हें सभी फैंस का आशीर्वाद मिला।
अभिताभ आगे लिखते है की काम चल रहा है। मेरे शुभचिंतकों ने मुझे बहुत सारा प्यार और आशीर्वाद दिया। अभी भी मुझे प्यार मिल रहा है। इस प्यार और आशीर्वाद के लिए मैं शुक्रगुज़ार हूं। मेरा प्यार,स्नेह और आभार ।
प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान लगी थी चोट
आपको बता दें की मार्च के महीने में प्रोजेक्ट के की शूटिंग के दौरान अमिताभ को चोट लग गई थी। हैदराबाद में एक्शन सीक्वेंस करते वक्त वह घायल हो गए थे। बिग बी को पसली में चोट आई थी । चोट लगने पर फिल्म की शूटिंग तुरंत रोक दी गई थी । इस चोट की जानकारी खुद अमिताभ ने दी थी। उन्होंने बताया था की उनकी दाहिनी रिब की मांसपेशी फट गई थी।
2024 में रिलीज़ होगी फिल्म
फिल्म प्रोजेक्ट के एक साइंस फिक्शन फिल्म है। जिसमें साउथ के एक्टर प्रभास, अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में है। फिल्म का बजट 500 करोड़ रूपए है। यह फिल्म अगले साल 12 जनवरी को रिलीज़ के लिए शेड्यूल की गई है।