गृह मंत्री Amit shah के राज्यसभा में आंबेडकर को दिए भाषण के बाद से विपक्ष हमलावर है। कांग्रेस से खरगे ने जहां शाह को इस्तीफा देने की बात कही है तो वही केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को अंहकार हो गया है। अब इस मामले पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि अमित शाह ने कांग्रेस का पर्दाफाश किया है और कांग्रेस का सच बताया है। पीएम ने लिखा कांग्रेस झूठ प्रसारित कर रही है।
पीएम मोदी ने एक्स पर क्या लिखा?
पीएम नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, अगर कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ तंत्र यह सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ उनके कई वर्षों के कुकर्मों खासकर डॉ आंबेडकर के प्रति उनके अपमान को छिपा सकते हैं, तो वे बहुत बड़ी गलतफहमी में है। भारत के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉ. आंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हर संभव गंदी चाल चली है।
कांग्रेस ने आंबेडकर को दो बार चुनाव हराया
पीएम मोदी ने लिखा कि डॉ. आंबेडकर के प्रति कांग्रेस के पापों की सूची में उन्हें एक बार नहीं बल्कि दो बार चुनाव में हराना शामिल है। पंडित नेहरू द्वारा उनके खिलाफ प्रचार करना और उनकी हार को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाना शामिल है। उन्हें भारत रत्न देने से इंकार करना शामिल है। संसद के सेंट्रल हॉल में उनके चित्र को सम्मानपूर्वक स्थान न देना शामिल है।
वहीं पीएम मोदी ने लिखा कि कांग्रेस जितना चाहे कोशिश कर ले, लेकिन वे इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि एससी एसटी समुदायों के खिलाफ सबसे भयानक नरसंहार उनके शासन में हुए हैं। वे वर्षों तक सत्ता मे रहे, लेकिन एससी और एसटी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए कुछ भी ठोस नहीं किया।
कांग्रेस नाटकबाजी कर रही है- पीएम
आगे लिखते हुए पीएम ने कहा, संसद में गृह मंत्री शाह ने डॉ.आंबेडकर का अममान करने और एससी/एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया। कांग्रेस तथ्य को जानती है। यही कारण है कि वे अब नाटकबाजी कर रहे हैं। दुख की बात है उनके लिए, लोग सच्चाई जानते हैं।