Big News : Investor Summit Dehradun : सम्मलेन में पहुंचे अमित शाह, सीएम धामी ने पहाड़ी टोपी और शॉल पहनाकर किया स्वागत - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

investor summit dehradun : सम्मलेन में पहुंचे अमित शाह, सीएम धामी ने पहाड़ी टोपी और शॉल पहनाकर किया स्वागत

Sakshi Chhamalwan
1 Min Read
AMIT SHAH

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दूसरे दिन केंद्रीय मंत्री अमित शाह सम्मलेन में पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहाड़ी टोपी और शॉल पहनाकर अमित शाह का स्वागत किया।

सम्मलेन में पहुंचे अमित शाह

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आज समापन हो जाएगा। इन्वेस्टर समिट के दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं। सम्मेलन के दूसरे दिन अमित शाह ने सम्मलेन में शिरकत की।

आज अलग-अलग सत्रों में पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन, अवस्थापना विकास, वन एवं संबंधित सेक्टर, स्टार्टअप, आयुष एवं वेलनेस, सहकारिता एवं खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की गई।

पहले दिन साइन किए गए 44 हजार करोड़ के MOU

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत की। पीएम मोदी ने निवेशकों से उत्तराखंड में निवेश करने का आव्हान भी किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में उत्तराखंड आकर डेस्टिनेशन वैडिंग करने की बात कही। सम्मेलन के पहले दिन ही पीएम मोदी ने 44000 करोड़ के निवेश की ग्राउंडिग की।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।