Nainital : राष्ट्रीय खेलों का समापन के लिए कल हल्द्वानी पहुंचेंगे अमित शाह, पुलिस ने किया होमवर्क पूरा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

राष्ट्रीय खेलों का समापन के लिए कल हल्द्वानी पहुंचेंगे अमित शाह, पुलिस ने किया होमवर्क पूरा

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
AMIT SHAH

38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के कार्यक्रम को लेकर वीआईपी और वीवीआईपी की सुरक्षा के साथ-साथ क्राउड मैनेजमेंट को लेकर पुलिस ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है. आईजी कुमाऊं डॉ योगेंद्र सिंह रावत खुद सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल रहे हैं.

पुलिस के आला अधिकारी रहेंगे तैनात

गृह मंत्री अमित शाह की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की पांच कंपनी के साथ ही 1000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा बड़े स्तर पर पुलिस के आला अधिकारियों की ड्यूटी भी राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के कार्यक्रम के लिए लगाई गई है. आईजी कुमाऊं डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वीवीआईपी प्रोग्राम के लिए रूट डायवर्जन किया गया है.

पुलिस ने किया होमवर्क पूरा

बता दें गृह मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर आर्मी हेलीपैड पहुंचेगा. जहां से वो बाय रोड गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम जाएंगे. जिसको लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस टीम तैनात की गई है. इसके साथ ही कई जगह चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. पार्किंग सहित अन्य व्यवस्थाएं भी चिन्हित कर ली गई है. राष्ट्रीय खेलों का समापन सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक हो इसके लिए पुलिस और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

उत्तराखंड से शामिल होंगे 2 हजार VIP गेस्ट

गौरतलब है कि राष्ट्रीय खेलों के समापन में मुख्य अतिथि के तौर पर गृह मंत्री अमित शाह हल्द्वानी पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित राज्य भर से 2000 VIP गेस्ट भी समापन कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. वहीं 15000 दर्शक भी राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पहुंचेंगे. जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।