Big News : ITBP के रेजिंग डे परेड में शामिल हुए अमित शाह, कहा सीमांत गांव को दोबारा बसाना होगा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

ITBP के रेजिंग डे परेड में शामिल हुए अमित शाह, कहा सीमांत गांव को दोबारा बसाना होगा

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
amit shah

देहरादून में आज आईटीबीपी का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर रेजिंग डे परेड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

ITBP के रेजिंग डे परेड में शामिल हुए अमित शाह

रेजिंग डे परेड कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह के अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत, गणेश जोशी और अन्य कैबिनेट मंत्री शामिल रहे। कार्यक्रम में शाह ने देशभर के पांच प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी किया।

इन प्रोजेक्ट्स का किया लोकार्पण

  • लद्दाख में 17000 फीट की ऊंचाई पर स्व ऊर्जा भवन का रिमोट लोकार्पण।
  • शहीद स्मारिका का विमोचन किया। यह स्मारिका शहीदों की बहादुरी को बताएगी।
  • ई स्मारिका का किया विमोचन। इसमें आईटीबीपी की उपलब्धियों का उल्लेख किया गया है।
  • मातली उत्तराखंड, अरुणाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश बसर, रंगमाती आसाम, रिक्रूट ट्रेनिग सेंटर अरुणाचल प्रदेश समेत 10 बैरक का किया लोकापर्ण।
  • लॉजिस्टिक ड्रोन का किया उद्घाटन। इसमें अग्रिम चौकियों पर प्रयोग होगा। यह ड्रोन 14000फीट तक उड़ सकता है। इससे सब्जियां व रसद को पहुंचाने में मदद करेगा।

देशवासियों को दी धनतेरस और दिवाली की शुभकामनाएं

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हिमवीरों को और 130 करोड़ की जनता को धनतेरस और दिवाली की शुभकामनाएं दी। शाह ने कहा पीएम मोदी के नेतृत्व में हम यशगाथा लिखने में समर्थ हों रही कामनाएं हैं। दिवाली के समय में नागरिक घर में दिए जलातें हैं तो एक दिया जवानों के लिए भी जलाएं।

भारत सरकार करेगी जवानों के परिवार की चिंता : शाह

शाह ने कहा हम चैन की नींद सिर्फ इन्हीं जवानों के कारण सो पातें हैं। 62 सालों से देश की सीमाएं हिमविरों के कारण सुरक्षित हैं। हिमवीर सदैव चौकन्ने रहते हैं। अमित शाह ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश की चिंता करते हैं, आपके परिवार की चिंता भारत सरकार करेगी।

सीमांत गांव को दोबारा बसाना होगा : शाह

अमित शाह ने कहा कि सीमांत गांव अगर खाली हो गए तो सीमाओं की सुरक्षा बहुत मुश्किल हो जाएगी। ऐसे में ये जरूरी है कि वहां जो प्रथम गांव हैं उन्हें सुविधाओं में भी प्रथम बनाया जाए। अमित शाह ने कहा 168 गांव को एक साल में सड़क से जोड़ा जाएगा और बिजली व जरूरी बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।