Udham Singh Nagar : अमित शाह ने एक बार फिर थपथपाई सीएम धामी की पीठ, मंच से नाम लेकर की कई बार तारीफ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अमित शाह ने एक बार फिर थपथपाई सीएम धामी की पीठ, मंच से नाम लेकर की कई बार तारीफ

Sakshi Chhamalwan
4 Min Read
amit shah in rudrpur

केंद्रीय गृह अमित शाह ने अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान बंपर निवेश पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पीठ थपथपाई है। साथ ही उन्होंने मंच से कई बार सीएम धामी का नाम लेकर तारीफ कर उनकी नीतियों का जमकर प्रचार कर व्यवस्थाओं को सराहा है।

अमित शाह ने थपथपाई सीएम धामी की पीठ

2023 में निवेशक सम्मेलन के समापन में मौजूद गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम धामी से एक खास चर्चा की थी। यह चर्चा पराक्रम से संबंधित थी। गृह मंत्री ने तब कहा था कि निवेश के एमओयू (MOU) लाने में पराक्रम नहीं है। असल पराक्रम निवेश के प्रस्ताव को धरातल पर उतारने में है। करीब डेढ़ साल बाद निवेश उत्सव के मौके पर उत्तराखंड के इस पराक्रम को गृह मंत्री ने खुले दिल से मान्यता दी। सीएम पुष्कर सिंह धामी को सुपर शाबासी दी। साथ ही यह भी विश्वास दिला दिया कि उत्तराखंड के इस तरह के हर प्रयास में केंद्र सरकार मजबूती से उनके साथ खड़ी है।

amit shah in rudrpur

निवेश उत्साह में बतौर मुख्य अतिथि अमित शाह ने साल 2023 के निवेशक सम्मेलन के समापन का खास तौर पर जिक्र किया। रूद्रपुर के कार्यक्रम में उपस्थित निवेशकों और लोगों को बताया कि किस तरह से उन्होंने पराक्रम दिखाने का सीएम से आह्वान किया था। शाह ने खुले दिल से स्वीकार किया कि निवेश प्रस्तावों को तीस फीसदी तक धरातल पर उतार देना सचमुच बहुत बड़ी उपलब्धि है। सीएम धामी और उनकी सरकार के बेहतरीन प्रदर्शन को अमित शाह ने एक बार नहीं, बल्कि बार-बार सराहा।

सीएम धामी को अमित शाह ने बताया अपना भाई और यशस्वी मुख्यमंत्री

सीएम धामी के नाम का खास तौर पर उल्लेख करते हुए अमित शाह ने कभी भाई कहा, तो कभी लोकप्रिय और यशस्वी मुख्यमंत्री बताया। उत्तराखंड की सराहना करते हुए शाह ने अपने गृह राज्य गुजरात की भी चर्चा की और पहाड़ में निवेश के संबंध में चुनौती को दिलचस्प ढंग से सामने रखा। उन्होंने उत्तराखंड में निवेश लायक बने बेहतरीन माहौल के पीछे छिपी बुनियादी बातों का जिक्र किया। साथ ही, सिलसिलेवार उन नीतियों की ब्रांडिंग भी कर डाली, जिनसे आर्थिक विकास को गति मिल रही है।

गृह मंत्री के ये शब्द बने बने विश्वास के प्रमाण

शाह ने कहा मैं पूरे उत्तराखंड के प्रतिनिधि के रूप में पुष्कर सिंह धामी और उनकी टीम को बधाई और साधुवाद देना चाहता हूं, क्योंकि आज एक लाख करोड़ का निवेश जमीनी सच्चाई बन गया है। उन्होंने कहा पहाड़ी राज्यों में निवेश लाने में पहाड़ चढ़ने जितनी कठिनाई होती है, लेेकिन सीएम धामी ने सारी परिकल्पनाओं को तोड़ा है।

शाह ने कहा आज उत्तराखंड में एक लाख करोड़ का इन्वेस्टमेंट आने के साथ ही 81 हजार से अधिक रोजगार का सृजन हुआ है। अमित शाह ने आगे कहा सीएम धामी ने औद्योगिक विकास और पर्यावरण के बीच में संतुलन भी स्थापित किया है। साथ ही रोजगार को स्थायित्व देने का काम किया है।

PM संग सीएम धामी की कैमिस्ट्री का कमाल

पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम पुष्कर सिंह धामी की गजब की कैमिस्ट्री है। इस कैमिस्ट्री का कमाल ही है कि निवेश के मामले में उत्तराखंड ने ऊंची छलांग लगाई है। निवेशकों को आकर्षित करने के लिए सीएम ने कड़ी मेहनत की है। निवेशकों को बेहतर सुविधाएं और माहौल देने के लिए उनके प्रयासों पर अब सफलता का रंग चढ़ रहा है। पीएम सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों से दिल्ली जाकर सीएम लगातार मिलते रहे हैं। केंद्र की सहायता से उत्तराखंड को अपने संकल्प को पूरा करने में खासी मदद मिली है।

amit shah in rudrpur

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।