Nainital : आज हल्द्वानी पहुंचेंगे अमित शाह, घर से निकलने से पहले डायवर्जन प्लान पर डाल लें एक नजर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

आज हल्द्वानी पहुंचेंगे अमित शाह, घर से निकलने से पहले डायवर्जन प्लान पर डाल लें एक नजर

Sakshi Chhamalwan
6 Min Read
amit shah haldwani visit

38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह के लिए 14 फरवरी को अमित शाह हल्द्वानी के गोलापुर स्टेडियम आएंगे. अमित शाह के प्रस्तावित दौरे को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

हल्द्वानी में भारी वाहनों की नो एंट्री

पुलिस के अनुसार 14 फरवरी को सुबह सात बजे से ही हल्द्वानी में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. इसके साथ ही दोपहर 12 बजे से अमित शाह के जाने तक डायवर्जन प्लान लागू रहेगा. अगर आप भी शुक्रवार को घर से बाहर निकल रहे हैं तो एक बार डायवर्जन प्लान पर नजर जरूर डाल लें.

छोटे वाहनों के लिए डायवर्जन

  • बरेली रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले सभी छोटे वाहन मोतीनगर तिराहा, डिबेर कट तिराहा से डायवर्ट होकर गन्ना सेंटर होते हुए पंचायत घर तिराहा से आरटीओ० रोड होते हुए हनुमान मंदिर से वाया कालाढूंगी होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे. अन्य वाहन गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफटीआई तिराहा होते हुए आईटीआई तिराहा से कैंसर अस्पताल तिराहा होते हुए कियाशाला तिराहा से मुखानी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • रामपुर रोड से आने वाले और पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले सभी वाहन पंचायतघर तिराहा, देवलचौड तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड होते हुए हनुमान मंदिर से वाया कालाढुंगी होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे. अन्य वाहन आईटीआई तिराहा से डायवर्ट होकर कैंसर अस्पताल तिराहा से कियाशाला तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा से अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • चोरगलिया रोड से हल्द्वानी की ओर आने वाले वाहन कुंवरपुर तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापुल से पहले गौला नदी कच्चा रास्ता होते हुए आरटीओ फिटनेस सेंटर के सामने मुख्य हाईवे से बांये तीनपानी पलईओवर होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • कालाढूंगी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले वाहन नैनीताल तिराहा कालाढूंगी से डायवर्ट होकर वाया मंगोली होते हुए अपन गंतव्य को जाएंगे.
  • अल्मोडा, भवाली रोड से मैदानी क्षेत्र (रामपुर, बरेली, दिल्ली, कालाढुंगी सितारगंज) को जाने वाले वाहन भवाली चौराहा से डायवर्ट होकर मस्जिद तिराहा होते हुए नम्बर 1 बैंड से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • नैनीताल से मैदानी क्षेत्र (रामपुर, बरेली, दिल्ली, कालाढुंगी, सितारगंज) को जाने वाले वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढुंगी से अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • मुक्तेश्वर, भीमताल पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहन भीमताल खुटानी बैंड से डायवर्ट होकर भवाली चौराहा से मस्जिद तिराहा होते हुए नम्बर 1 बैंड से होते रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढुंगी से अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • भीमताल से हल्द्वानी की ओर आने छोटे वाहन भीमताल बाईपास (थाना गेट) से डायवर्ट होकर गोरखपुर तिराहा से खुटानी बैंड से भवाली से अपने गंतव्य को जाएंगे.

यहां प्रतिबन्धित रहेगा आवगमन

  • 12 बजे से बनभूलपुरा गौलापुल फाटक, इन्द्रानगर फाटक, ऑवला गेट रेलवे फाटक से गौलापार की ओर आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.
  • दोपहर 12 बजे से चोरगलिया से आने वाले वाहन कुंवरपुर तिराहा से गौलापुल के पास से गौला नदी कच्चा रास्ता से आरटीओ फिटनेश सेंटर के सामने हाईवे से होते हुए तीनपानी फ्लाईओवर से अपने गंतव्य को जाएंगे.
  • 12 बजे से काठगोदाम नारीमन तिराहा से तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार की ओर सभी सामान्य वाहनों के लिए आवागमन प्रतिबन्धित रहेगा.

नेशनल गेम्स के समापन समारोह में आ रहे हैं तो इन बातों का रखें धयान

  • पास दिखाने के बाद ही गौलापार स्टेडियम में कर सकेंगे प्रवेश
  • सभी पास धारकों का 12 बजे तक कार्यक्रम स्थल में पहुंचना है अनिवार्य
  • पास धारक वाया नारीमन चौराहे होते हुए स्टेडियम में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करेंगे.
  • कालाढूंगी रोड, बरेली रोड और रामपुर रोड की ओर से (बसों से आने वाले) पास धारक गेस्ट वाया तीनपानी होते हुए कार्यक्रम स्थल गौलापार आएंगे
  • गौलापार स्टेडियम के आसपास वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग बनाई गई हैं. वहां से गेस्ट शटल सेवा के माध्यम से ही स्टेडियम पहुंच सकते हैं.

VVIP गेस्ट के लिए ये है पार्किंग व्यवस्था

  • गोलापार क्रिकेट स्टेडियम मुख्य द्वार के पास फ्लीट पार्किंग – 50 कार
  • स्टेडियम गेट नम्बर 1 के अंदर दाहिनी ओर पर्किंग – 230 कार
  • स्टेडियम गेट नम्बर 2 के बांई ओर पार्किंग – 100 कार

VIP गेस्ट के लिए पार्किंग व्यवस्था

  • क्रैश बैरियर खेड़ा पार्किंग (नवाबखेड़ा) – 250 कार
  • देवी मंदिर (बगीचा) पार्किंग (पैट्रोल पंप के पास) -120 कार
  • इण्डेन ऑयल पैट्रोल पंप के सामने पार्किंग – 350 कार
  • स्मार्ट पार्किंग -100 कार
  • निदेशक जू एवं सफारी कार्यालय पार्किंग – 80 कार
  • आईएसबीटी पार्किंग – 250 कार
  • मिडिया पार्किंग आईएसबीटी -100 कार और 50 बाईक
  • बस एवं शटल सेवा (चढ़ने और उतरने के लिए) आईएसबीटी पार्किंग – 25 बस
  • आरटीओ फिटनेस सेंटर बस पार्किंग – 400 बस
  • जू पार्किंग (कुॅवरपुर कट के अन्दर) – 350 कार
  • एमबी इंटर कॉलेज बस पार्किंग और अन्य वाहन – 400 बस
  • बस पार्किंग नगर निगम इंटर कॉलेज काठगोदाम – 150 बस
  • बस पार्किंग ठंडी सड़क – 20 बस
  • उत्तराचंल ट्रेडर्स, प्रभास फास्ट फूड, बिग सैफ बस पार्किंग – 100 बस


Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।