National : असम के डिब्रूगढ़ में अमित शाह ने पीएम मोदी की जीत का किया दावा, कहा कांग्रेस का देश से होगा सफाया - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

असम के डिब्रूगढ़ में अमित शाह ने पीएम मोदी की जीत का किया दावा, कहा कांग्रेस का देश से होगा सफाया

Reporter Khabar Uttarakhand
3 Min Read
amit shah

लोकसभा चुनावों को लेकर देश में तैयारियां शूरू हो गई है । सभी राजनीतिक दल अभी से चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने भी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कमर कस ली है।  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार को पूर्वोत्तर के दो दिवसीय दौरे पर असम के डिब्रूगढ़ पहुंचे हुए हैं। यहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होनें पीएम नरेंद्र मोदी के एक बार फिर 2024 में लोक सभा चुनाव जीतकर देश के दोबारा पीएम बनने का एलान किया ।

2024 में चुनाव जीत मोदी जी बनेंगे पीएम – अमित शाह

भाजपा डिब्रूगढ़ कार्यालय का उद्घाटन किया गया । इस दौरान कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह  ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होनें रैली को संबोधित करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा का शानदार प्रदर्शन होगा । इल दौरान उन्होनें असम की 14 में से 12 सीटें भाजपा पार्टी के जीतने का दावा किया । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि देश भर में भाजपा 300 से ज्यादा सीटों पर विजयी होगी और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर साधा निशाना

वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, ”पूर्वोत्तर को कभी कांग्रेस का गढ़ माना जाता था लेकिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बावजूद क्षेत्र के तीन राज्यों के हालिया विधानसभा चुनाव में पार्टी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही।”उन्होंने कहा कि मेघालय, त्रिपुरा और नागालैंड में विधानसभा चुनाव हुए। भाजपा ने त्रिपुरा में सरकार बनाई, और अन्य दो राज्यों में गठबंधन सहयोगी के रूप में सत्ता में आई।

पूरे देश से कांग्रेस का होगा सफाया- अमित शाह

वहीं अमित शाह ने राहुल गांधी के यूनाइटेड किंगडम की यात्रा के दौरान की गई विवादास्पद टिप्पणी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा राहुल गांधी ने विदेशी धरती से भारत का अपमान किया है । अगर वह इसी तरह करते रहे, तो न केवल पूर्वोत्तर बल्कि पूरे देश से कांग्रेस का सफाया हो जाएगा।”

Share This Article