Entertainment : रिलीज़ से पहले फिल्म के निर्देशक पर अमीषा ने लगाए आरोप, कहा 'सैलरी नहीं दी...फंस गए लोग' - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

रिलीज़ से पहले फिल्म के निर्देशक पर अमीषा ने लगाए आरोप, कहा ‘सैलरी नहीं दी…फंस गए लोग’

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
ameesha

22 साल पहले रिलीज़ हुई सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर ने देश के लोगों के दिलों में राज किया था। फैंस के दिलों में आज भी तारा सिंह बने सनी देओल का हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा गूंजता है। फिल्म को दर्शको का भरपूर प्यार मिला था।

ऐसे में इस चीज़ को ध्यान में रखते हुए मेकर्स ने फिल्म के दूसरे पार्ट का ऐलान किया। फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। सनी और अमीषा फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे है। इसी बीच अमीषा ने फिल्म को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है। जिसको सुनने के बाद फैंस काफी हैरान है।

कर्मचारियों को नहीं मिली सैलरी

फिल्म में सकीना का किरदार निभा रही एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर शूटिंग के दौरान हुई परेशानियों के बारे में पोस्ट किया है। दरअसल अभिनेत्री ने मई में चंडीगढ़ में हुए फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग में हुई परेशानी के बारे में बताया है।

उन्होंने ट्वीट के लिखा निर्देशक अनिल शर्मा ने फिल्म का प्रोडक्शन किया है। लेकिन मेकअप आर्टिस्ट,  कॉस्ट्यूम डिजाइनर आदि जुड़ें लोगों को प्रोडक्शन हाउस ने उनके पैसे नहीं दिए है। 

जी स्टूडियो का किया धन्यवाद

अमीषा ने आगे लिखा शूट के आखिरी दिन इन सभी कर्मचारियों को ना ही कोई जाने की सुविधा  कराइ गई। ना ही खाने के बिलों का भुगतान किया गया कुछ कलाकारों को

जाने के लिए कार तक नहीं दी जिसकी वजह से वो फंस गए। जिसके बाद जी स्टूडियोज आये और उन्हने इन सभी चीज़ों की समस्या का हल निकला। इसके बाद अमीषा ने  जी स्टूडियोज को धन्यवाद किया।

Share This Article