National : भगवा रंग में रंगा Ambani का घर, 'जय श्री राम' से गूंज रही इमारत, देखें मनमोहक तस्वीरें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

भगवा रंग में रंगा Ambani का घर, ‘जय श्री राम’ से गूंज रही इमारत, देखें मनमोहक तस्वीरें

Renu Upreti
2 Min Read
Ram Mandir: Flowers will be showered at the time of Aarti in Pran Pratistha
mukesh ambani

अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में केवल कुछ ही घंटे बचे हैं। देश भर के मंदिरों में उत्सव पूरे जोरों पर है। लंबी लड़ाई के बाद आखिरकार भक्तों को उनका राम मंदिर मिल रहा है। प्रभु श्रीराम बाल रुप में अयोध्य में विराजमान होने वाले हैं। इसी बीच, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश Ambani के घर एंटीलिया भी राममय हो गया है।

Ambani
Ambani

Ambani का घर भगवा रंग में रंगा

समारोह की पूर्व संध्या में अंबानी के मुंबई आवासा में जय श्री राम की कलाकृतियों से जगमगा उठा है। सबसे महंगे घऱ एंटीलिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है मुकेश अंबानी का घर भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है। साथ ही जलते दीपों की छवि नजर आ रही है। इसके अलावा, पूरे घर पर जय श्री राम लिखा दिख रहा है। तस्वीरों के देखने के बाग हर कोई मंत्रमुग्ध हो रहा है।

इमारत से आ रही ‘जय श्री राम’ की आवाज

27 मंजिला इमारत एंटीलिया में लगाई गई लाइटों की खास बात यह है कि इनसे जय श्री राम की आवाजें आ रही हैं। इतना ही नहीं, उनके घर की इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद राम भक्त भी उनके इस कदम और भक्ति से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं। मुकेश अंबानी के इस कदम की खूब प्रशंसा कर रहे हैं।

Ambani
Ambani

बता दें कि मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, ईशा-अनंत अंबानी, आकाश-श्लोका और अनंत-राधिका नए राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए 22 जनवरी को अयोध्या में होंगे।

Share This Article