National : शादी में गजब : दूल्हे को लेकर भागी घोड़ी, 4 किलोमीटर तक लगाई बारातियों ने दौड़ - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

शादी में गजब : दूल्हे को लेकर भागी घोड़ी, 4 किलोमीटर तक लगाई बारातियों ने दौड़

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
dulha viral video

dulha viral video

राजस्थान के अजमेर में एक शादी में कुछ ऐसी घटना हुई कि बारातियों के पसीने छूट गए। साथ ही सबकी दिल की धड़कनें बढ़ गई और बढ़े भी क्यों ना…घोड़ी दूल्हे को लेकर भाग जो गई थी।जी हां, बारात के दौरान घोड़ी ऐसा बिदकी की सीधे घोड़े को लेकर ही दौड़ लगा दी.

राजस्थान में एक शादी के जश्न के दौरान हुई अजब घटना का गजब वीडियो सामने आया है. मामला अजमेर के नसीराबाद का है, जहां रामपुरा गांव के पास एक दूल्हे की बारात निकाली जा रही थी. तभी पटाखे की आवाज से घोड़ी बिदक गई. लोगों की भीड़ के बीच से ये घोड़ी तेजी से भागी और साथ में दूल्हे को भी भगा ले गई. दूल्हे ने उसे रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुकी.

इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया, जिसके बाद बारातियों को जो साधन मिला उसे लेकर घोड़ी का पीछा करने निकल पड़े. करीब 4 किलोमीटर के बाद घोड़ी को रोका जा सका और दूल्हे को उतारा गया. हालांकि गनीमत यह रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. दूल्हे को भी कोई चोट नहीं आयी, हालांकि इस घटना से उसकी तबियत जरूर खराब हो गई. वहीं अब इस घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। लोग जमकर इस वीडियो को लाइक और शेयर कर रहे हैं। साथ ही जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।।

Share This Article