Dehradun : गजब का कारनामा : रोडवेज की बस में उत्तराखंड को लिखा 'उत्ताखंड' - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

गजब का कारनामा : रोडवेज की बस में उत्तराखंड को लिखा ‘उत्ताखंड’

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
devbhoomi news

devbhoomi news

 

देहरादून : सोशल मीडिया पर उत्तराखंड परिवहन निगम के जेएनएनयूआरएम डिपो की एक बस की फोटो जमकर वायरल हो रही है। जिसमे निगम की बड़ी गलती नजर आ रही है। इस फोटो पर लोग जमकर कमेंंट कर रहे हैं और परिवहन निगम की खिल्ली भी उड़ा रहे हैं।

आप फोटो में साफ देख सकते हैं कि बस पर उत्तराखंड को ‘उत्ताखंड’ लिखा गया है। ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इसमें बस की साइड पर उत्तराखंड परिवहन निगम को उत्ताखंड परिवहन निगम लिखा है। यूजर सोशल मीडिया पर रोडवेज प्रबंधन पर जमकर निशाना साध रहे हैं और खिल्ली उड़ा रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि बस घूमती रहती है। ऐसे में पर्यटकों और दूसरे लोगों के सामने इससे अच्छी छवि नहीं बन रही है।

आईएसबीटी में हरिद्वार के काउंटर के सामने बस खड़ी मिली, जिसमें उत्तराखंड का नाम गलत लिखा हुआ था। हालांकि अन्य बसों में राज्य का नाम ठीक लिखा था। इस संबंध में पूछने पर रोडवेज के मंडलीय प्रबंधक संजय गुप्ता ने कहा कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि भूलवश किसी से ऐसा हुआ है तो तत्काल प्रभाव से नाम सही करवाया जाएगा।

Share This Article