Char Dham Yatra : Char Dham Yatra News: चारधाम यात्रा को लेकर गजब का उत्साह, 24 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Char dham yatra news: चारधाम यात्रा को लेकर गजब का उत्साह, 24 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन

Sakshi Chhamalwan
2 Min Read
चारधाम यात्रा CHAR DHAM YATRA

चारधाम यात्रा 2024 के लिए श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह बना हुआ है। यही वजह है कि शनिवार शाम चार बजे तक 24 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पंजीकरण करा चुके हैं। बता दें कि सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन केदारनाथ धाम के लिए कराए गए हैं।

24 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन

उत्तराखंड चार धाम यात्रा 2024 के लिए 11 मार्च शाम चार बजे तक कुल 24 लाख 42 हजार 276 श्रद्धालुओं ने पंजीकरण करवाया था। इसमें से 18 लाख 24 हजार 117 श्रद्धालुओं ने वेबसाइट से रजिस्ट्रेशन कराया। वहीं SMS से 3 लाख 30 हजार 530 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया। जबकि व्हाट्सअप से 2 लाख 20 हजार 122 श्रद्धालु रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। इसके अलावा ऋषिकेश में 44 हजार 494 श्रद्धालुओं ने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराया तो हरिद्वार में 23 हजार 13 श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया।

पंजीकरण के लिए ये दस्तावेज हैं जरूरी

बता दें कि श्रद्धालुओं को पंजीकरण के लिए नाम, मोबाइल नंबर के साथ यात्रा करने वाले सदस्यों का ब्योरा, निवास स्थान के पत्ते के लिए आईडी देनी होगी।

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन (Chardham Yatra Registration)

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन (Chardham Yatra Registration) करवाने के लिए सबसे पहले आपको पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर लॉगिन करना होगा।

इसके बाद आप रजिस्टर और लॉगिन के आप्शन मिलेंगे। यहां पर क्लिक कर आपको अपना फोन नंबर, अपने राज्य का नाम, अपना नाम और अन्य जानकारी देनी होगी। इसे भरने के बाद आप रजिस्टर कर पाएंगे।

आप व्हाट्सएप नंबर 8394833833 पर yatra (यात्रा) लिख कर मैसेज करके भी पंजीकरण कर सकते हैं।

अगर कोई यात्री इन तरीकों से पंजीकरण नहीं कर पा रहे हैं तो वो पर्यटन विभाग ने टोल फ्री नंबर- 0135-1364 पर कॉल करके भी पंजीकरण करवा सकते हैं।

आप स्मार्ट फोन पर touristcarerttarakhand मोबाइल एप से पंजीकरण कर सकते हैं।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।