National : पवित्र अमरनाथ की यात्रा शुरु, पीएम मोदी ने जय बाबा बर्फानी लिखकर दी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

पवित्र अमरनाथ की यात्रा शुरु, पीएम मोदी ने जय बाबा बर्फानी लिखकर दी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं

Renu Upreti
2 Min Read
Amarnath Yatra begins, PM Modi greets devotees
Amarnath Yatra begins, PM Modi greets devotees

आज से पवित्र अमरनाथ की यात्रा शुरु हो गई है। इस मौके पर पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बाबत एक पोस्ट शेयर की। उन्होने लिखा- सभी तीर्थयात्रियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। बाबा बर्फानी के दर्शन और वंदन से जुड़ी यह यात्रा शिवभक्तों में असीम ऊर्जा का संचार करने वाली होती है। उन्होनें आगे लिखा- बाबा की कृपा से समस्त श्रद्धालुओं का कल्याण हो, यही कामना है। जय बाबा बर्फानी।

पहला जत्था बालटाल, नुनवान आधार शिविर से रवाना

बता दें कि अमरनाथ यात्रा में तीर्थयात्रियों का पहला जत्था बालटाल, नुनवान आधार शिविर से रवाना हुआ। दक्षिण कश्मीर के हिमालय स्थित गुफा मंदिर के लिए रवाना हुई तीर्थयात्रियों का यह पहला जत्था था। इसी के साथ 52 दिनों की वार्षिक अमरनाथ यात्रा शनिवार से शुरु हो गई।

दूसरा जत्था गुफा मंदिर के लिए रवाना

वहीं अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ। यह यात्रा 48 किलोमीटर लंबे नुनवान-पहलगाम मार्ग और 14 किलमीटर लंबे बालटाल मार्ग से शुरु हुई। अमरनाथ यात्रा के लिए ये दोनों परंपरागत मार्ग हैं। जानकारी के मुताबिक दोनों मार्गों पर तीर्थयात्रियों के जत्थों को संबंधित उपायुक्तों के साथ साथ पुलिस और नागरिक प्रशासन के सीनियर अधिकारियों ने रवाना किया।

सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालु गुफा मंदिर में बर्फ से बने शिवलिंग की पूजा-अर्चना करेंगे। तीर्थयात्रियों को किसी भी प्रकार की मुश्किलें न आएं इसके लिए सुरक्षा के कड़ें प्रबंध किए गए हैं।  सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और अन्य अर्धसैनिक बलों के हजारों जवानों को तैनात किया गया है। तीर्थयात्रियों के रास्ते की ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। यह अमरनाथ यात्रा का समापन 19 अगस्त को होगा।

Share This Article