Entertainment : बिहार के अमरजीत ने अपनी आवाज से जीता सोनू सूद का दिल, एक्टर ने दिया बड़ा ऑफर - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बिहार के अमरजीत ने अपनी आवाज से जीता सोनू सूद का दिल, एक्टर ने दिया बड़ा ऑफर

Sakshi Chhamalwan
3 Min Read
AMARJIT

बिहार के अमरजीत जयकर के गाने का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। जिसके चलते एक्टर सोनू सूद ने अमरजीत को अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया हैं। आजकल लोग सोशल मीडिया पर तरह तरह की वीडियो डालते है। उनमें से कुछ ही वीडियो में लोगों का असली टैलेंट देखने को मिलता है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है । यह वीडियो बिहार के समस्तीपुर में रहने वाले अमरजीत जयकर का है। जिन्होंने अपनी मधुर आवाज से लोगों का दिल जीत लिया। दरसल अमरजीत ने बीतें दिनों अपने गाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला था। जिसमें देखते ही देखते हज़ारों व्यूज आ गए।

वायरल वीडियो में अमरजीत अपने घर के पीछे फिल्म मस्ती का गाना “दिल दिया है जान भी देंगे ” गाते नज़र आ रहे थे। जिसके बाद लोगों को उनकी आवाज़ भा गई और उनकी वीडियो को खूब लाइक्स मिले। लोगों ने वीडियो को शेयर भी किया जिससे अमरजीत रातों रात वायरल हो गए।

वायरल हुआ अमरजीत का वीडियो

अमरजीत को लोगों का प्यार तो मिला ही उसके अलावा कई बड़े सितारों ने अमरजीत की सुरीली आवाज की तारीफ की। आपको बता दें की अमरजीत जयकर ने सोशल मीडिया पर अपना अकाउंट बनाया है इस अकाउंट में अमरजीत अपने गाने की वीडियो डालते रहते हैं और उनमें से एक वीडियो इनदिनों खूब सुर्खिया बटोर रहा हैं।

सितारों ने की तारीफ

अमरजीत का वीडियो वायरल होने के बाद बहुत से लोगों ने तारीफ की है। इसमें गायक सोनू निगम भी शामिल है। सोनू निगम ने वीडियो रीट्वीट कर लिखा “मुंबई में ऑटो ट्यून लगाकर गाने वाले तो हज़ारों मिलेंगे लेकिन अपनी आवाज से जो मन मोह लें, वही असली गायक होता है। तो वहीं सोनू सूद कमेंट कर लिखते हैं “एक बिहारी सौ पर भारी “

सोनू सूद ने दिया बड़ा ऑफर

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोनू सूद ने अमरजीत को एक बड़ा ऑफर दिया है। सोनू ने अपनी आने वाली फिल्म फ़तेह में अमरजीत को गाने का मौका दिया है। इसके लिए अमरजीत 27 और 28 फरवरी को मुंबई में रहेंगे। इसका खुलासा खुद अमरजीत ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर किया है।

Share This Article
Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।