Entertainment : Amar Singh Chamkila को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा, यूजर्स दे रहे तरह-तरह के रिएक्शन - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Amar Singh Chamkila को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा, यूजर्स दे रहे तरह-तरह के रिएक्शन

Uma Kothari
3 Min Read
Amar Singh Chamkila

डायरेक्टर इम्तियाज़ अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ नेटफ्लिक्स(Amar Singh Chamkila on netflix) पर रिलीज हो गई है। ये फिल्म 12 अप्रैल को रिलीज हुई। फिल्म की कहानी पंजाब के मशहूर सिंगर अमर सिंह चमकीला की ज़िंदगी पर आधारित है। ऐसे में इस फिल्म को देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन शेयर कर रहे हैं।

Amar-Singh-Chamkila-movie

Amar Singh Chamkila को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा

नेटफ्लिक्स पर फिल्म अमर सिंह चमकीला’ (Amar Singh Chamkila) टॉप एक पर चल रही है। फिल्म को देखने के बाद लोग इस फिल्म पर अपनी राय दे रहे हैं। कुछ यूजर्स फिल्म पर लंबे-लंबे पैराग्राफ तक लिख रहे हैं। फिल्म की हर एक बात का विश्लेषण भी कर रहे हैं। कुछ लोग फिल्म को बेहतरीन बायोपिक कहे रहे हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि लोगो की इस फिल्म के प्रति क्या राय हैं।

यूजर्स दे रहे तरह-तरह के रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा, ” जिन लोगों ने अमरसिंह चमकीला और उसकी पत्नी (जोकि उस समय गर्भवती थी ) को ये कहके मारा था के ये गाने में गंदी भाषाशैली का प्रयोग करते थे। जोकि सिर्फ मारने का एक बहाना था। आज की तारिख में पंजाब में शायद ही कोई ऐसा गाना हो जिसमे उल जलूल भाषा का प्रयोग ना हो। जट, दारू शब्दों के बिना गाने की बात ही नहीं बनती है। तो अब उन धर्म जाति के ठेकेदारों को आजकल के ये ओने पोने सिंगर क्यूँ भा रहे है क्योंकि अब दौर बदल गया।”

AMAR SINGH CHAMKILA REVIEW

तो वहीं दूसरे यूजर ने अमर सिंह चमकीला के किरदार पर बात करते हुए लिखा, “अमर सिंह चमकीला की जगह अगर कोई अमरजोत आज भी छुपा ले कि वो पहले से शादीशुदा है और दो बच्चे भी हैं, क्या उसका नया रिश्ता किसी को भी मंज़ूर होगा?”

AMAR SINGH CHAMKILA REVIEW 1

तो वहीं अन्य यूजर ने लिखा, “अमर सिंह चमकीला को लोग बार बार अश्लील गीतों का गायक लिख रहे हैं। क्या इससे पहले किसी कलाकार के बारे में इस तरह से लिखा गया है? क्या भोजपुरी भाषा के किसी गायक को आज तक अश्लील गीतों का गायक कहा गया?”

AMAR SINGHA CHAMKILA REVIEW 2
Share This Article