Entertainment : Amar Singh Chamkila: दिलजीत-परिणीति की जोड़ी ओटीटी पर मचाएगी धमाल, इस दिन स्ट्रीम होगी फिल्म - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

Amar Singh Chamkila: दिलजीत-परिणीति की जोड़ी ओटीटी पर मचाएगी धमाल, इस दिन स्ट्रीम होगी फिल्म

Uma Kothari
2 Min Read
Amar Singh Chamkila

बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला'(Amar Singh Chamkila) घोषणा के बाद से ही विवादों के बीच घिर गई। पंजाब के फेमस सिंगर रहे अमर सिंह चमकीला पर ये फिल्म बेस्ड है। जिनका काफी बेरहमी से सरेआम क़त्ल किया गया था।

इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में है। हाल ही में लुधियाना की एक अदालत ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी थी। ऐसे में अब खबर आ रही है की इम्तियाज अली ने ‘अमर सिंह चमकीला को सीधा ओटीटी पर स्ट्रीम करने का निर्णय लिया है।

नेटफ्लिक्स पर इस दिन देगी दस्तक

12 अप्रैल को परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ की फिल्म अमर सिंह चमकीला’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी।इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित ये फिल्म अमर सिंह की जिदंगी के कुछ अनकहे सच्च को दर्शाती है।

जिन्होंने संगीत से लोकप्रियता हासिल की और गरीबी के साये से बाहर निकले। सिंगर की कामयाबी से कई लोग नाराज थे। जिसकी वजह से बड़ी ही बेरहमी से बीच रोड़ पर उनकी हत्या कर दी गई। वे महज 27 साल के थे जब उनकी हत्या कर दी गई थी।सिंगर को पंजाब का एल्विस प्रेस्ली भी कहते थे।

लीड रोल में दिलजीत और परिणीति

इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म में दिलजीत सिंगर अमर सिंह चमकीला’ का किरदार निभाएंगे। तो वहीं परिणीति अमरजोत का किरदार निभाएंगी। अमरजोत अमर की पत्नी और सिंगिंग पार्टनर हैं। इम्तियाल अली और साजिद अली ने मिलकर फिल्म का कहानी लिखी है। तो वहीं इम्तियाल अली इसका डायरेक्शन कर रहे हैं।

Share This Article