अल्मोड़ा की जिलाधिकारी ने जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के साथ बैठक की। बैठक के दौरान डीएम वंदना सिंह ने कहा की मंदिर के आसपास मास्टर प्लान तैयार होने तक कोई बड़े निर्माण नहीं होंगे। इसके साथ ही मंदिर समिति की भूमि से अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।
बायोमेट्रिक से होगी कर्मचारियों कि उपस्थिति दर्ज
बुधवार को डीएम ऑफिस में वंदना सिंह ने मंदिर प्रबंधन समिति के साथ बैठक में कहा की वाहन तैनात सभी कर्मचारियों के लिए बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज होगी। सभी कर्मचारी निर्धारिती समय तक वाहन त्येनत रहने चाहिए। इसके साथ ही नियमों के खिलाफ पर्ची काटने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंदिर में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था के दिए निर्देश
बता दें पिछले कुछ समउ से मंदिर सिमिति के नाम का सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाए जाने की शिकायत पर डीएम ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने कहा की पर्यटन सीजन को देखते हुए जागेश्वर में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि मंदिर समिति की भूमि में जिस भी जगह अवैध कब्ज़ा किए हुए है उसे हटाया जाए।