Almora : अल्मोड़ा ब्रेकिंग : भुवन जोशी हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर,कोर्ट में हुई सुनवाई - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अल्मोड़ा ब्रेकिंग : भुवन जोशी हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर,कोर्ट में हुई सुनवाई

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Almora video viral

Almora video viral

अल्मोड़ा: बीती 29 अप्रैल को अल्मोड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसमें गांव वालों द्वारा दो युवकों को जमकर पीटा गया जिसमें से एक युवक की मौत हो गई थी जो कि घर का इकलौता काम आने वाला था और जयपुर में होटल की नौकरी करता था। जी हां हम बात कर रहे हैं भुवन चंद्र जोशी हत्याकांड की, इस मामले को लेकर बड़ी खबर है।

बता दें कि सत्र न्यायाधीश मलिक मजहर सुल्तान की अदालत ने मामले में शामिल 6 आरोपियों की जमानत अर्जी को नामंजूर कर दिया है। कोरोना वायरस के चलते मामले की सुनवाई ऑनलाइन हुई। शासकीय अधिवक्ता(फौजदारी) की ठोस दलील व पुरजोर विरोध पर अदालत ने जमानत नहीं दी।

आरासल्पड़ गांव में ग्रामीणों की निर्मम पिटाई से दन्यां निवासी भुवन जोशी की मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के भाई गोविंद ने थाने में आरोपी दीवान सिंह, बसंत बल्लभ पांडे, दया किशन पांडे, हरीश चंद्र पांडे, नर सिंह व शिवदत्त पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।घटना के कुछ ही दिन बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया था। अभियुक्तों के अधिवक्ता की ओर से सत्र न्यायाधीश मलिक मजहर सुल्तान की अदालत में बुधवार को वीडियो कांसफ्रेंसिंग के जरिये सुनवाई हुई।

शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) पूरन सिंह कैड़ा ने अदालत को बताया कि भुवन जोशी के साथ मारपीट हुई। उसकी मौत सिर पर चोट लगने से दूसरे दिन हुई।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई। शासकीय अधिवक्ता ने यह भी कहा कि मारपीट संबंधी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ।यदि अभियुक्तों को जमानत दी जाती है तो वह फरार हो सकते हैं। इसके साथ ही वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ भी कर सकते हैं। दोनों पक्षों को सुनने व तथ्यों के परीक्षण बाद सत्र न्यायाधीश मलिक मजहर ने अभियुक्तों की जमानत अर्जी खारिज कर दी।

Share This Article