Almora : अल्मोड़ा वीडियो : युवक के बदले सुर, पुलिस से मांगी माफी, बोला- मैं दुकान के बाहर बैठा था, खाकी का करें सहयोग - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

अल्मोड़ा वीडियो : युवक के बदले सुर, पुलिस से मांगी माफी, बोला- मैं दुकान के बाहर बैठा था, खाकी का करें सहयोग

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Almira police video viral

Almira police video viral

अल्मोड़ा : आज बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हुआ जिसमें एक युवक और तीन पुलिसवाले आपस में बहस करते हुए नजर आए। यह वीडियो अल्मोड़ा का बताया गया। वीडियो में जैसा कि देखा गया कि पुलिस ने युवक को मास्क ना पहनने के लिए रोका तो युवक का पारा चढ़ गया। युवक ने पुलिस को कहा कि वह घर पर मास्क क्यों पहने। वहीं पुलिस ने युवक ने पुलिस पर हाथ उठाने और गाली गलौज करने का आरोप लगाया तो वहीं पुलिस का कहना था कि यह बैठकर शराब पी रहा था। मामला काफी बढ़ गया। युवक ने पुलिसकर्मी का फोन छीन कर सड़क पर फेंक दिया। वहीं बस फिर पुलिस वाले पकड़ कर उसे थाने ले जाने लगे लेकिन युवक उनके हाथ नहीं आया।

युवक के बदले सुर

वही उसी युवक ने अपना एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में युवक ने बताया कि उसका नाम पवन बिष्ट है। उसने बताया कि वह दुकान के बाहर बिना मास्क के बैठा था जबकि युवक उस दौरान पुलिस को चिल्ला चिल्ला कर कह रहा था कि वह उसका घर है। लेकिन अब युवक के सुर बदले में नजर आ रहे हैं। जी हां बता दें कि ये वीडियो अल्मोड़ा के का जैंती लमगडा़ गांव की है। युवक ने पुलिस से माफी मांगतेेे हुए उनका सहयोग करने की अपील की है। युवक ने बताया कि वह दुकान के बाहर बैठा था और तभी पुलिस उसे मास्क न पहनने के लिए टोकती है। युवक ने वीडियो के जरिए लोगों से अपील की है कि कोरोना काल में पुलिस का सहयोग करें।

 

Share This Article