Pushpa 2: साउथ के अभिनेता अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ साल 2021 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म ने दर्शकों का काफी मनोरंजन किया है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ की अपार सफलता के बाद फिल्म का सीक्वल ‘पुष्पा 2 द रूल’, जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देगा।
‘पुष्पा 2 द रूल’ (pushpa 2 the rule) में अल्लू और रश्मिका मंदाना एहम भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे। ऐसे में इस फिल्म से जुड़ी एक खबर सामने आ रही है जिससे फैंस काफी खुश हो जायेंगे।
जापानी बोलते नज़र आएंगे अल्लू अर्जुन
‘पुष्पा 2 द रूल’ से दर्शकों को काफी उमीदें है। खबरों की माने तो सीक्वल में भी अल्लू अर्जुन खतरनाक एक्शन करने वाले हैं। फिल्म के एक एक्शन सीन में वो जापानी डाकुओं से भी लड़ते नज़र आएंगे। इस फिल्म में अभिनेता जापानी भाषा भी बोलते हुए नज़र आएंगे।
‘पुष्पा 2 द रूल’ की शूटिंग में रूकावट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2 द रूल’ की शूटिंग में काफी रूकावट आ रही है। बीते दिनों अल्लू अर्जुन के को-स्टार अभिनेता जगदीश को पुलिस ने गिरफ्त में लिया था। फिल्म में वो अल्लू के दोस्त बने हुए है। आरोप ये है की अभिनेता ने जूनियर आर्टिस्ट को सुसाइड के लिए उकसाया है।
पहले ‘पुष्पा 2 द रूल’ 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। लेकिन उसके बाद फिल्म की रिलीज़ डेट आगे पोस्टपोन कर दी गई है। ऐसे में अब देखना ये है की दर्शकों को ये फिल्म कब देखने को मिलती है।