खत्म हुआ अब इंतजार "pushpa 2 Release Date" का ऐलान

Pushpa 2 the rule: खत्म हुआ इंतजार! मेकर्स ने ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट का किया ऐलान

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
PUSHPA 2

Pushpa 2 the rule: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘Pushpa 2’ का दर्शकों के बीच एक अलग ही क्रेज है। फैंस पहले पार्ट के बाद फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है।

पहले पार्ट ‘पुष्पा’ को दर्शकों ने काफी प्यार दिया था। ऐसे में मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा एक अपडेट साझा किया है। हल्ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज़ करते हुई मेकर्स ने pushpa 2 release date का भी ऐलान कर दिया है।

Pushpa 2 the rule release date का हुआ खुलासा

मोस्ट अवेटेड Pushpa 2 the rule फिल्म अगले साल १५ अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी। फिल्म का पहले पार्ट ‘पुष्पा: द राइज’ दो साल पहले 2021 में रिलीज़ किया गया था।

फिल्म के लिए हाल ही में अल्लू अर्जुन को ‘सर्वश्रेष्ठ अभिनेता’ की केटेगरी में राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। फिल्म की रेलसे डेट पोस्टर शेयर कर दी गई है। फैंस फिल्म के लिए काफी उत्साहित है।

अजय की सिंघम अगेन के साथ टक्कर

कुछ महीने पहले फिल्म से अभिनेता का फर्स्ट लुक जारी किया गया था। पोस्टर में उन्होंने साड़ी पहन रखी थी। इसके साथ ही हाथ में चूड़ियां, कानों में झुमके आदि ज्वैलरी पहने अभिनेता दिखाई दिए।

ऐसे में मेकर्स pushpa 2 release date के बाद जल्द ही फिल्म की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का लुक भी साझा कर सकते है। इसी डेट को अजय देवगन की सिंघम अगेन भी रिलीज़ होगी। दोनों के बीच बॉक्स ऑफिस पर टक्कर हो सकती है।

allu arjun

Pushpa 2 The Rule की स्टारकास्ट

सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना अपने श्रीवल्ली के किरदार में नज़र आएंगी। फहद फासिल भी अपने किरदार एसपी भंवर सिंह शेखावत में फिल्म में अभिनय करते दिखाई देंगे। इसके अलावा फिल्म में नए किरदार के जुड़ने की घोषणा मेकर्स द्वारा फ़िलहाल नहीं की गई है।

Share This Article