अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) की ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2-The Rule) के लिए फैंस काफी वक्त से इंतज़ार कर रहे हैं। जब से फिल्म का ऐलान हुआ था तभी से ही फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद अब फिल्म का सॉन्ग रिलीज़ होने जा रहा है। लेकिन उससे पहले मेकर्स ने एक नया पोस्टर(Pushpa 2 New Poster) शेयर किया है। इस पोस्टर में अल्लू और रश्मिका रोमांटिक अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर के साथ-साथ सॉन्ग की रिलीज़ डेट से भी पर्दा उठ गया है।
नया पोस्टर हुआ जारी (Pushpa 2 New Poster)
सोशल मीडिया पर मेकर्स ने पुष्पा 2 का एक नया पोस्टर शेयर किया है। जिसमें दोनों अल्लू और रश्मिका रोमांटिक पोज़ दे रहे हैं। फैंस को दोनों का ये अंदाज़ काफी पसंद आ रहा हैं। जहां रश्मिका ने इंडो वेस्टर्न ड्रेस पहनी है। तो वहीं अल्लू जीन्स टी-शर्ट में नज़र आ रहे है। पोस्टर देखकर लग रहा है की अपकमिंग सॉन्ग रोमांटिक कपल गाना होगा।
Pushpa 2 का नया गाना कब होगा रिलीज?
मेकर्स ने पोस्टर जारी कर फिल्म के नए गाने की रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया। पोस्टर शेयर कर कैप्शन लिखा, ”इंडिया की सबसे पसंदीदा जोड़ी जल्द ही ‘कपल सॉन्ग’ को लेकर आ रही है। पुष्पा 2 का दूसरा सिंगल गाना कल यानी 29 मई को ठीक 11.07 बजे सुबह जारी किया जाएगा।” बता दें की इस गाने को श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज़ दी है।
फिल्म की रिलीज डेट (Pushpa 2 Release Date)
बता दें की ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग अपने आखिरी फैज़ में है। एक बार फिर अल्लू और रश्मिका अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतेंगे। फैंस भी फिल्म की रिलीज का इंतज़ार कर रहे हैं। ये फिल्म इसी साल 15 अगस्त को रिलीज़ की जाएगी।