Big News : देहरादून गैंगरेप के पांचों आरोपी गिरफ्तार, बस को FSL जांच के लिए भेजा लैब - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

देहरादून गैंगरेप के पांचों आरोपी गिरफ्तार, बस को FSL जांच के लिए भेजा लैब

Yogita Bisht
2 Min Read
dehradun

देहरादून गैंगरेप मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही जिस बस में घटना को अंजाम दिया गया था उस बस को भी एफएसएल जांच (FSL Test) के लिए लैब भेज दिया गया है।

देवभूमि में नाबालिग से रोडवेज बस में गैंगरेप

देवभूमि से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। देहरादून में नाबालिग लड़की से रोडवेज बस में गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया है। दिल्ली से देहरादून आई रोडवेज बस में लड़की से गैंगरेप हुआ है। आईएसबीटी में बदहवास अवस्था में लड़की में मिली। बताया जा रहा है कि पीड़ित लड़की मानसिक रूप से कमजोर है।

पांच लोगों ने ISBT में ही किशोरी से किया था दुष्कर्म

देहरादून गैंगरेप मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। नाबालिग के साथ पांच लोगों ने दुष्कर्म किया था। बता दें कि दिल्ली और देहरादून में चलने वाली उत्तराखंड रोडवेज बस से दिल्ली से देहरादून आई थी। इसी बस में गैंगरेप को अंजाम दिया गया। दिल्ली के कश्मीर गेट से बस ड्राइवर नाबालिग को बस में बैठाकर लाया था।

जिसके बाद उसने देहरादून में आईएसबीटी में उसके साथ दुष्कर्म किया। पांचों आरोपियों के खिलाफ 70(2)BNS 5(g)/6 पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने नाबालिग के परिजनों से बात कर उन्हें देहरादून बुलवाया है।

गैंगरेप में शामिल आरोपियों के नाम

  • धर्मेंद्र कुमार उम्र 32 बुग्गावाला हरिद्वार निवासी
  • देवेंद्रकुमार उम्र 52 वर्ष भगवानपुर हरिद्वार
  • रवि कुमार उम्र 34 वर्ष नवाबगंज फरुखाबाद
  • राजपाल उम्र 57 वर्ष बुग्गावाला हरिद्वार
  • राजेश कुमार,उम्र 38 वर्ष माजरा देहरादून
Share This Article
योगिता बिष्ट उत्तराखंड की युवा पत्रकार हैं और राजनीतिक और सामाजिक हलचलों पर पैनी नजर रखती हैंं। योगिता को डिजिटल मीडिया में कंटेंट क्रिएशन का खासा अनुभव है।